Thursday, March 28, 2024
Homeहरियाणारोहतकनगर निगम रोहतक का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, चलती-फिरती दुकानें भी होंगी...

नगर निगम रोहतक का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, चलती-फिरती दुकानें भी होंगी जब्त

आयुक्त ने बताया कि जांच के पाया गया है कि कुछ दुकानदार चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण कर रहे हैं। वाहनों में बदलाव करके उनको चलती-फिरती दुकानों में बदल लिया है। साथ ही मुख्य मार्गों पर खड़ा करके व्यावसायिक गतिविधि की जा रही हैं।

रोहतक। नगर निगम रोहतक का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। निगम द्वारा रेहड़ियां और फड़ियां हटाने के बाद अब चलती-फिरती दुकानों को भी जब्त करेगा। कल शाम निगम की टीम ने कैनाल रेस्ट हाउस, आंबेडकर चौक, भिवानी स्टैंड, मेडिकल मोड़ व डी पार्क पर कार्रवाई की। न केवल सामान जब्त किया, बल्कि वाहन में बदलाव करके दुकान में परिवर्तित करने वाले तीन लोगों के 1500 रुपये के चालान काटे। आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा का कहना है कि अतिक्रमण करने व गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगा।

बुधवार दोपहर निगम की टीम अतिक्रमण निरीक्षक गुरदेव की अध्यक्षता में कैनाल रेस्ट हाउस चौक, भिवानी स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, डी-पार्क, मेडिकल मोड़ व आंबेदकर चौक पर पहुंची। सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों की सीढि़यां, बोर्ड, तख्त, तिरपाल, कुर्सियां व मेज जब्त की। आयुक्त ने बताया कि जांच के पाया गया है कि कुछ दुकानदार चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण कर रहे हैं। वाहनों में बदलाव करके उनको चलती-फिरती दुकानों में बदल लिया है। साथ ही मुख्य मार्गों पर खड़ा करके व्यावसायिक गतिविधि की जा रही हैं। ऐसे लोगों को न केवल चेतावनी दी गई, बल्कि तीन लोगों का डेढ़ हजार रुपये का चालान भी काटा गया।

वहीँ निगम आयुक्त ने अपने कार्यालय में बुधवार को सफाई व बिल्डिंग शाखा के अधिकारियों की बैठक ली। हिदायत दी कि एक सप्ताह के अंदर टूटे मकानों का मलबा डालने वालों के चालान किए जाएं। मलबा डालने वालों वाहनों का ब्यौरा दर्ज किया जाए। ऐसे में खुले में गंदगी फैलाने वालों के चालान काटे जाएं। क्योंकि स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 को लेकर कभी भी टीम रोहतक आ सकती है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular