Friday, March 29, 2024
HomeहरियाणारोहतकCANCER पीड़ित महिलाओं के लिए राहत, PGIMS में Utres Cancer की जांच...

CANCER पीड़ित महिलाओं के लिए राहत, PGIMS में Utres Cancer की जांच हुई आसान 

PGIMS रोहतक में बच्चेदानी के मुंह के कैंसर की जांच के लिए पैपस्मियर मशीन व शरीर के बेहद छोटे हिस्से की जांच के लिए लगे कोल्पोस्कॉपी उपकरण

रोहतक। CANCER पीड़ित महिलाओं या संभावित मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। महिलाओं के जानलेवा यूट्रस कैंसर की पहचान व जांच अब आसान हो गई है। इसे आसान बनाने वाली तकनीक अब प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान PGIMS रोहतक में आ गई हैं। Utres Cancer की जांच के लिए पैपस्मियर मशीन व शरीर के बेहद छोटे हिस्से की जांच के लिए कोल्पोस्कॉपी उपकरण विशेष तौर पर लाया गया है।

कोल्पोस्कोपी

महिलाओं में गर्भाशय से संबंधित तीन तरह के कैंसर मुख्य हैं। इसमें बच्चेदानी के मुंह का कैंसर, बच्चेदानी का कैंसर व अंडेदानी का कैंसर शामिल है। इसके अलावा अन्य तरह के कैंसर भी हैं। ये कम हैं। बच्चेदानी का मुंह का कैंसर का बचाव काफी हद तक संभव है। इसके लिए 30 साल से ऊपर की महिलाओं का पैपस्मियर बनाते हैं। यह एक तकनीक पीजीआई में उपलब्ध है। इससे जांच आसान हो गई है। वहीँ कोल्पोस्काॅपी जांच की सुविधा में संस्थान में मरीजों को मुहैया कराई जा रही है। इस नई तकनीक से कैंसर संभावित मरीज के शरीर के उन हिस्सों को बड़ा करके देखा जा सकता है, जिन्हें सामान्य तौर पर देख पाना मुश्किल है।

पैप स्मीयर टेस्ट

आपको बता दें ह्यूमन पैपिलोमा वायरस यानी एचपीवी की पहचान भी संभव हो गई है। इसके लिए पीजीआई में किट मुहैया करा दी गई है। यौन संबंध से फैलने वाले इस वायरस से बच्चेदानी के मुंह का कैंसर होने का खतरा होता है। इससे बचाव के लिए अब वैक्सीन उपलब्ध है। फिलहाल यह वैक्सीन महंगी है। इसे मरीजों को अभी बाजार से ही खरीदना पड़ता है। यह वैक्सीन 9 से 15 साल की उम्र में ही लगा देनी चाहिए। यह सबसे सही उम्र होती है। इसके अलावा 45 साल तक की महिलाओं को भी इसे लगाया जा सकता है।

पीजीआईएमएस स्त्री एवं प्रसूति विभाग यूनिट हेड डॉ. मीनाक्षी बी चौहान ने कहा कि एचपीवी जांच के लिए पैपस्मियर लिया जाता है। इस जांच में शक होने पर कोल्पोस्कॉपी जांच की जाती है। बच्चेदानी के कैंसर की पहचान बच्चेदानी के मुंह के कैंसर के मुकाबले ज्यादा मुश्किल है। कैंसर से बचाव के लिए परिवार में ऐसा केस होने पर अपनी जांच शुरू कराएं। समय पर जांच कैंसर से बचाव का बेहतर उपाय है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular