Ratlam Triple Murder: मध्यप्रदेश के रतलाम में ट्रिपल मर्डर की खबर ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। मध्यप्रदेश के इस शख्स का नाम सोनू तलवाड़ी उर्फ सलमान है जिसने हैवानियत की सारी हदों को पार कर दिया है। शख्स ने बड़ी ही बेहरमी से अपनी पत्नी, 7 साल के बेटे और 4 साल की बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद तीनों के शवों को घर के आंगन में ही दफना दिया। घटना के दो महीने के बाद इसका खुलासा हुआ। पुलिस ने जब तीनों के कंकाल बरामद किए तो इस खौफनाक ट्रिपल मर्डर की दास्तां सबके सामने आयी।
आरोपी सोनू तलवाड़ी रेलवे में काम करता है। पत्नी निशा और दो बच्चों के साथ मिलकर रतलाम की विंध्यवासिनी कॉलोनी में रह रहा था। पिछले कई दिनों से पड़ोसियों को बच्चे और उसकी पत्नी नजर नहीं आए। कुछ दिनों पहले ही पड़ोसियों ने सोनू को अपने घर के आंगन में खुदाई करते हुए देखा था। पड़ोसियों को शक हुआ था तो उन्होंने पुलिस को इस संबंध में सूचना दी। सूचना प्राप्त होते ही सोनू के घर जब पुलिस पहुंची जांच में जो खुलासा हुआ उसने सभी के होश उड़ा दिए। पुलिस ने डॉक्टरों और फोरेंसिक विशेषज्ञों की मौजूदगी में जमीन को खोदकर शवों को बाहर निकाला गया। हत्या की इस घटना को लेकर आरोपी ने कहा है कि उसने पारिवारिक कलह के कारण कुल्हाड़ी से पत्नी और बच्चों की काटकर हत्या कर दी।
जांच में सामने आया कि सोनू की एक और पत्नी थी। निशा से पहले सोनू ने नगमा से शादी की थी। नगमा के साथ हुए निकाह में सोनू का नाम सलमान लिखा हुआ था। अब पुलिस जांच कर रही है कि इस शख्स का असली नाम क्या है। नगमा के भी दो बच्चे हैं। दोनों के बीच तलाक और बच्चों के पालन-पोषण को लेकर केस चल रहा था।
नगमा से अलग होने के बाद ही इस शख्स की मुलाकात निशा से हुई थी और अब वो निशा के साथ ही था। सोनू ने बताया कि निशा बीते कुछ समय से हमेशा उससे पैसों को लेकर झगड़ा करती थी और उस दिन भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उसने कुल्हाड़ी से उसका और दोनों बच्चों का कत्ल कर दिया। उसके बाद उसने मजजूरों को घर बुलाकर टैंक खुदवाने के नाम पर आंगन में खुदाई करवाई। खुदाई करने के बाद अपने एक दोस्त बंटी की मदद से बच्चों और पत्नी की लाश गड्डे में दफना दी। घटना के करीब डेढ़ दो महीने के बाद इसका खुलासा हुआ।
Hapur : फोन पर बातें करती रही मां, टब में डूबकर डेढ़ साल के बच्चे की हुई मौत
Hapur : फोन पर बातें करती रही मां, टब में डूबकर डेढ़ साल के बच्चे की हुई मौत