Friday, November 22, 2024
Homeधर्मभाई-बहन के रिश्ते को और भी गहरा करने के लिए रक्षाबंधन की...

भाई-बहन के रिश्ते को और भी गहरा करने के लिए रक्षाबंधन की थाली में रखें ये चीजें

Raksha Bandhan 2023: इस साल रक्षाबंधन के दिन पंचक और भद्रा काल का निर्माण हो रहा है। इसलिए इस बार रक्षाबंधन का त्योहार  (Raksha Bandhan 2023) 30 अगस्त और 31 अगस्त को मनाया जायेगा। रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के अटूट प्यार को समर्पित होता है। राखी बांधने से पहले बहनें अपने भाइयों की आरती करती हैं। इस दिन आरती की थाली विशेष महत्व होता है।

राखी की थाली में चंदन जरुर रखें (Raksha Bandhan 2023)

हिंदू धर्म में चंदन को बहुत पवित्र माना गया है क्योंकि इसका इस्तेमाल शुभ कार्यों में किया जाता है। रक्षाबंधन के लिए राखी की थाली को सजाते वक्त उसमें चंदन जरुर रखें  साथ ही उसी चंदन से भाई का तिलक करें। इससे भाई के सभी पापा नष्ट हो सकते हैं और वह दुर्घायु हो सकते हैं।

राखी की थाली में रखें मिठाई 

राखी के शुभ दिन पर बहन की थाली में मिठाई जरूर होना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भाई को मिठाई खिलाने से रिश्ते में मिठास बनी रहती है।

राखी की थाली में रखें अक्षत

हिंदू धर्म में अक्षत को संपूर्णता और संपन्नता का प्रतीक माना जाता है। अक्षत संपूर्ण चावल को कहते हैं। इसलिए हर शुभ अवसर पर अक्षत का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में रक्षाबंधन के दिन आरती की थाली अक्षत जरूर रखें और भाई का तिलक करते समय अक्षत जरूर लगायें।

राखी की थाली में  रखें रक्षा सूत्र 

रक्षा सूत्र बेहद पवित्र और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि कलाई में इसे बांधने से सभी नकारात्मक शक्तियां नष्ट हो जाती है। अगर आप राखी की रक्षा सूत्र को रखते हैं, तो इससे स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है।

राखी की थाली में रखें नारियल

हिंदू धर्म में हर शुभ कार्य में नारियल का इस्तेमाल किया जाता है।  राखी बांधते समय नारियल का इस्तेमाल करने से भाई के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

राखी की थाली में रखें दीपक और कलश 

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर दीपक जलाकर भाई की आरती उतारें। इससे भाई-बहन का प्रेम हमेशा पवित्र बना रह सकता है।   बहन पूजा की थाली में तांबे के लोटे में जल औप चंदन रखें। तो इससे घर में देवी-देवताओं का आशीर्वाद बना रह सकता है और भाई के ऊपर कभी किसी प्रकार का कोई संकट नहीं आएगा।

ये भी पढ़ें- सीमा हैदर ने पीएम मोदी, मोहन भागवत और सीएम योगी को भेजी राखी

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular