Rajasthan News : विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने मंगलवार को शासन सचिवालय में विधि एवं विधिक विभाग के ʻलीगल ऑफिसर पोर्टलʼ का शुभारंभ किया।
पटेल ने कहा कि लीगल ऑफिसर पोर्टल के माध्यम से कार्मिकों से संबंधित डेटा का प्रभावी और सुरक्षित प्रबंधन किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल से स्थानांतरण प्रक्रिया और विभाग व कार्मिकों के बीच पत्राचार अधिक सरल, पारदर्शी और सुगम हो सकेगा।
पटेल ने कहा कि भविष्य में विभागीय कार्यप्रणाली को पूरी तरह पेपरलेस बनाने में यह पोर्टल सहायक सिद्ध होगा और विधि सेवा के कार्मिकों को एक ही मंच पर विभागीय सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
प्रमुख शासन सचिव, विधि राघवेन्द्र काछवाल ने बताया कि अब विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले स्थानांतरण, पदस्थापन, अतिरिक्त कार्यभार के आदेश लीगल ऑफिसर पोर्टल पर उपलब्ध होंगे।
उन्होंने बताया कि कार्मिकों को कार्यग्रहण रिपोर्ट इसी पोर्टल पर देनी होगी, किसी और माध्यम से दी गई रिपोर्ट्स स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पोर्टल का विस्तार कर विधि सेवा के कार्मिकों से संबंधित कार्य जैसे अवकाश प्रार्थना पत्र, एन.ओ.सी सहित विभिन्न कार्य इस पोर्टल के माध्यम से किए जाएंगे।
इस अवसर पर विधि मंत्री पटेल ने विधि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से विभिन्न विभागीय विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान शासन सचिव, विधि विभागसुरेश बंसल सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

