Punjab : होली वाले दिन जालंधर के बस्ती शेख में एक नौ साल के बच्चे के साथ हुए कुकर्म मामले में मनोनीत हुए बलवीर सिंह ने शनिवार को सुबह पांच बजे के करीब फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
युवक तेज मोहन नगर बस्ती का रहने वाला है. परिजनों और मोहल्ला वासियों का कहना है कि बलवीर पर पुलिस ने बिना किसी जांच के मामला दर्ज कर लिया था जिस कारण उसने परेशानी में ये कदम उठाया है.
मृतक के ममेरे भाई नीतीश मोहल्ला निवासी बब्बू थापर का कहाना है कि होली वाले दिन बलबीर कोट बाजार में पानी भरने गया था, जहां कुछ युवकों ने उसे धमकाकर घर भेज दिया और शाम को कुकर्म का आरोप लगा दिया.
हरियाणा में आप की चुनावी तैयारियां शुरू, आज से चलाया जाएगा सदस्यता अभियान
साथ ही बलवीर स्वभाव से बहुत अच्छा था व्यक्ति था और इससे पहले उसके बारे में कुछ भी गलत सुनने को नहीं मिला. मामला दर्ज हुआ तो परिजन और मोहल्ले वाले पीड़ित परिवार और पुलिस से मिले और बताया कि युवक ऐसा नहीं है मामला दर्ज होने के बाद वह डिप्रेशन में चला गया.
लेकिन पुलिस और परिवार वालों ने एक भी नहीं सुनी, जिसके बाद युवक ने शनिवार सुबह 5 घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि बेटा पास में हेयर ड्रेसर का काम करता था और जिन्होंने उसे फंसाया उनकी कोई रंजिश होगी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजवा दिया है.