Punjab, पंजाब पुलिस ने पहली बार दो वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी गुरप्रीत कौर दियो और शशि प्रभा द्विवेदी को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद पर पदोन्नत कर इतिहास रच दिया है. दोनों ही महिलाएं 1993 बैच के उन सात अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्हें सरकार ने पदोन्नति दी है.
आपको बता दें कि गुरप्रीत कौर दियो पांच सितंबर 1993 को आईपीएस अधिकारी बनी थीं साथ ही उन्होंने कई पदों पर काम किया है. पदोन्नति होने के बाद गृह विभाग ने उन्हें नई जिम्मेदारी भी सौंपी दी है.
वहीं शशि प्रभा द्विवेदी स्पेशल डीजीपी रेलवे लगाया गया है. इससे पहले वो अतिरिक्त डीजीपी (रेलवे) के रूप में तैनात थीं. द्विवेदी पहले महिला और बाल मामलों के अलावा कई प्रभार के साथ एडीजीपी (मानव संसाधन विकास) और पंजाब पुलिस चुनाव सेल के नोडल अधिकारी के अतिरिक्त प्रभार के साथ एडीजीपी (लोकपाल) के रूप में काम किया है.
Green Apple Benefits: ग्रीन एप्पल खाने से ये गंभीर बीमारियां होती हैं दूर, एक्सपर्ट से जानिए फायदें
अन्य पदोन्नत होने वाले पुलिस अफसरों में जितेंद्र कुमार जैन, ईश्वर सिंह, सतीश कुमार अस्थाना और आर एन ढोके का नाम भी शामिल है. पंजाब पुलिस में अब डीजीपी स्तर के अधिकारियों की संख्या 17 हो गई है.