Friday, November 22, 2024
HomeपंजाबPunjab, 100 फुट गहरी खाई में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, तीन की मौत

Punjab, 100 फुट गहरी खाई में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, तीन की मौत

Punjab, होशियारपुर जिले में शिवालिक की पहाड़ियों में बसे गांव गढ़ीमानसोवाल में एक ट्रैक्टर ट्राली समेत अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.

बताया जा रहा है कि यह करीब 100 फुट गहरी खाई थी. फिलहाल अभी हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत की खबर सामने आई है. तथा11 श्रद्धालुओं घायल गंभीर रुप से घायल है.

घायलों को इलाज हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह सभी श्रद्धालु के लुधियाना जिले के गांव बोदल के रहने वाले हैं. बैसाखी के अवसर पर श्री गुरु रविदास जी की तपोस्थली खुरालगढ़ साहिब में नतमसतक होने आए थे.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही श्री गुरु रविदास जी की तपोस्थली खुरालगढ़ साहिब के प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई केवल सिंह, सुखदेव सिंह, गुरमेज सिंह, नरेश सिंह पुलिस चौकी प्रभारी लखबीर सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया.

Free Laptop Scheme, छात्रों को मिलेगा फ्री लैपटोप, जानें प्रक्रिया

बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं ने ट्रॉली के पीछे पानी का टैंकर और उसके पीछे जनरेटर बांध रखा था. जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली पहाड़ी से नीचे उतरने लगी तो पीछे से पानी के टैंकर व जनरेटर का दबाव ट्रैक्टर पर पड़ा और वह गिर गया

हादसे में जसवीर सिंह उर्फ जस्सी उम्र 27 वर्ष, सादा बाबा उम्र 65 वर्ष और हैरी उम्र 15 वर्ष की मौके पर मौत हो गई है. वहीं सुखदीप सिंह, संदीप सिंह, लवप्रीत सिंह, गुरसेवक सिंह, अर्श, पवनप्रीत सिंह, अवतार सिंह, जोबनप्रीत सिंह, विजय कुमार, वर्श और जीती घायल हुए हैं. इनमें सात लोगों को निजी अस्पतालों भर्ती कराया गया है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular