Punjab, पंजाब- फिरोजपुर-फाजिल्का राजमार्ग स्थित गांव खाईफेमीकी के बस स्टापेज के पास शुक्रवार सुबह बारिश के चलते जीप स्लिप हो गई और सामने से आ रही पंजाब रोडवेज बस से जा टकराई. जानकारी के अनुसार इस हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें से दो महिला शिक्षक और चार लोगों शामिल है.
बताया जा रहा है कि उस जीप में उस समय लगभग बारह शिक्षक सवार थे, जो रोजाना की तरह ड्यूटी पर जा रहे थे. जख्मियों को फिरोजपुर अस्पताल में भर्ति करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जीप में सवार एक शिक्षक ने बताया कि जीप में सवार होकर जलालाबाद में विभिन्न जगहों पर रहने वाले शिक्षक जिला तरनतारन के विभिन्न सरकारी स्कूलों में रोजाना की तरह ड्यूटी पर जा रहे थे. सुबह सात बजे के करीब उनकी जीप गांव खाईफेमीकी के पास पहुंची तो चालक ने ब्रेक लगाई, बारिश के कारण जीप स्लिप हो गई और सामने से आ रही पंजाब रोडवेज से टकरा गई. बस और जीप दोनों ही तेज रफ्तार में थी.
रोहतक में पशु चोर गिरफ्तार, गांव के ही किसान की चुरा ली भैंस
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे ही हादसा हुआ घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. मौजूद लोगों द्वारा घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोगों का कहना है कि इस रोड पर हर साल शिक्षकों के साथ सड़क हादसा होता है. कुछ साल पहले धुंध के चलते सड़क हादसे में नौ शिक्षकों की मौत हो गई थी.