Punjab, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस ब्यूरो ने शिकंजा कस दिया है. ब्यूरो ने उन्हें नोटिस जारी कर बुधवार सुबह 10:30 बजे तलब किया है.
आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब चन्नी को विजिलेंस की तरफ से तलब किया गया है. उनके खिलाफ अभी तक चन्नी के खिलफ विजिलेंस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है.
विजिलेंस की तरफ से उनकी संपत्ति का विवरण जुटा लिया गाया है, और पुछताछ के लिए पूरी रणनीति बना ली गई है. ताकी सवाल व जवाब में किसी तरफ की कोई समस्या न हो. उन्हें भी अपनी संपत्ति का विवरण देने के लिए कहा गया है.
इससे पहले विजिलेंस की कार्रवाई के दौरान पिछले महीने, जब विजिलेंस ब्यूरो को पता चला कि चन्नी विदेश जाने की योजना बना रहे हैं, तो ब्यूरो ने 7 मार्च को उनके खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया था. साथ ही विजिलेंस डिपार्टमेंट पूर्व मुख्यमंत्री और उनके भाइयों, परिवार के सदस्यों की संपत्ति की जांच कर रहा है.
Amritsar में लूट- डकैती अपने चरम पर, रोज हो रहे वारदात
इससे पहले चर्चा रही थी कि चरणजीत सिंह चन्नी भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं. इसके बाद कांग्रेसी नेता शशि थरूर और कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग उनके घर पहुंचे थे.
हालांकि उन्होंने दावा किया था कि इस तरह की कोई बात नहीं है. फिलहाल पंजाब के कुछ जिलों में उपचुनाव जारी है जिसको लेकर पार्टीयों में गुटबाची की जा रही है. इस बीच ऐसी खबरे आना आम बात है.