Saturday, November 23, 2024
HomeपंजाबPunjab पुलिस के बैंड की धून बजा सकता है आम आदमी, जानें

Punjab पुलिस के बैंड की धून बजा सकता है आम आदमी, जानें

Punjab, पंजाब में सरकारी कार्यक्रम जैसे गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस पर लोगों को पंजाब पुलिस के बैंड की धुन गूंजती अक्सर ही सुनाई दी होंगी. लेकिन अब किसी घरेलू कार्यक्रम जैसे शादी विवाह फंक्शन में भी पंजाब पुलिस का बैंड धुन बजाता सुनाई दे तो हैरत में मत पड़ियेगा।

क्योंकि पुलिस की ओर से इस संबंध में एक सर्कुलर जारी कर शहरवासियों से घरेलू समागम में मुक्तसर पुलिस का बैंड बुक करवाने की बात कही गई है. इस दौरान अब कोई भी सरकारी या निजी व्यक्ति पुलिस का बैंड बुक करवा सकता है.

आपको बता दें कि सरकारी कर्मचारियों के लिए एक घंटे की बुकिंग के लिए पांच हजार रुपये चार्ज रखा गया है. जबकि प्राइवेट कर्मचारियों व आम लोगों के लिए एक घंटे की बुकिंग के लिए सात हजार रुपये चार्ज रखा गया है. यही नहीं प्रति घंटा के हिसाब से सरकारी कर्मियों से 2500 रुपये तथा आम लोगों से 3500 रुपये अतिरिक्त चार्ज लिया जाएगा.

रोहतक में सुपरवाइजर हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर लिया, हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद

इसके अलावा पुलिस लाइन से समारोह स्थल तक जाने के लिए गाड़ी का अतिरिक्त खर्च 80 रुपये प्रति किलोमीटर भी वसूला जाएगा. बैंड बुकिंग करवाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम या पुलिस लाइन के अलावा मोबाइल नंबर 80549-42100 पर संपर्क किया जा सकता है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular