Punjab, खन्ना की सिटी थाना टू की पुलिस की कस्टडी से चोर को जब मेडिकल करवाने के लिए सरकारी अस्पातल पहुंचा तो, वह वहा से भाग निकला। जिसके करीब दो से तीन घंटे के बाद डीएसपी करनैल सिंह ने अपनी टीम के साथ घटना स्थाल पर पहुंच कर आरोपी को दोबारा गिरफ्तार किया गया.
जानकारी के अनुसार सीटी थाना टू की पुलिस चोरी के मामले में कुल तीन आरोपियों का मेडिकल करवाने के लिए खन्ना के सरकारी अस्पताल लाई थी. बताया जा रहा है कि 2 अपराधियों को तो हथकड़ी लगी थी. लेकिन तीसरे को हथकड़ी नहीं लगी थी. जिसका फायदा उठाकर वह भाग निकला. लगभग 2-3 घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी पर काबू पाया गया.
हरियाणा सरकार ने किए सरपंचों के लिए बड़े ऐलान, अब मिलेगा इतना वेतन
सूचना के बाद डीएसपी करनैल सिंह अपनी टीम के साथ खन्ना के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचे. जहां उन्होंने 7 सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए चोर की दिशा की पीछा किया . इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली एक अपराधी खन्ना के सराफा बाजार की एक निजी इमारत की छत पर छुपा हुआ है.
पुलिस को देख आरोपी छत से कूदने की कोशिश भी की, लेकिन छत की ऊंचाई अधिक होने के कारण वह कूदने की हिम्मत नहीं कर पाया और छत के बनेरे से लटक गया, ताकि पुलिस को पता न चले. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर ऊपर को ओर खींच लिया और दोबारा काबू कर थाने ले आई.