Sunday, May 18, 2025
HomeपंजाबPunjab News: कैबिनेट मंत्री ने 5 गांवों में संपर्क सड़कें और फुटपाथ...

Punjab News: कैबिनेट मंत्री ने 5 गांवों में संपर्क सड़कें और फुटपाथ बनाने का काम शुरू करवाया

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में लहरा विधानसभा क्षेत्र की सूरत संवारने के लिए करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट प्रगति पर हैं और ये प्रोजेक्ट मुख्य रूप से गांवों और शहरों में रहने वाले लोगों की जरूरतों को पूरा करेंगे। यह खुलासा पंजाब के कैबिनेट मंत्री बरिन्दर कुमार गोयल ने लहरा विधानसभा क्षेत्र के 5 गांवों में संपर्क सड़कों और फुटपाथों के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के अवसर पर किया।

उन्होंने कहा कि गांव कोटड़ा, गोबिंदपुरा जवाहरवाला, बखौरा खुर्द, बखौरा कलां, गुरने कलां और अलीशेर में इन सड़कों की हालत बहुत दयनीय है और इनका पुनर्निर्माण समय की मांग है। कैबिनेट मंत्री बरिन्दर कुमार गोयल ने बताया कि अलीशेर से मंदिर माता शेरांवाली व स्कूल फिरनी, गांव कोटड़ा, हाई स्कूल बखौरा कलां, गुरने कलां गुरुद्वारा साहिब से फिरनी, गोबिंदपुरा जवाहर वाला से कोटड़ा लेहल, बखौरा खुर्द से फिरनी तक सड़कों के निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है तथा अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

रोमांस कर रहा था कपल और अचानक से आ गया भूकंप, बिना कपड़ों के ही भागना पड़ा

उन्होंने बताया कि करीब 6 किलोमीटर सड़क के निर्माण पर करीब 15 लाख रुपए की लागत आएगी। 85 लाख रु. बरिन्द्र कुमार गोयल ने कहा कि संपर्क सड़कें आगे मुख्य सड़कों से मिलती हैं तथा रबी व खरीफ सीजन के दौरान इन सड़कों पर फसलों को ले जाने वाले वाहनों की आवाजाही निरंतर बनी रहती है तथा सड़कों के निर्माण से वाहन चालकों को काफी राहत महसूस होगी। उन्होंने कहा कि कुछ सड़कों पर धार्मिक स्थल और स्कूल भी स्थित हैं और इनके निर्माण से श्रद्धालुओं और विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

गोयल ने कहा कि वह लहरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक निवासी की जरूरतों से भलीभांति परिचित हैं तथा चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। बरिंदर कुमार गोयल ने कहा कि लहरा से मूनक और मूनक से खनौरी तक की सड़कें भी पास हो चुकी हैं और इनका काम भी अगले एक-दो महीने में शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों को 10 फीट से 18 फीट चौड़ा किया जाना है। उनके लिए भी योजनाएं प्रगति पर हैं और वे हलका लहरा में सड़क परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular