Tuesday, April 16, 2024
HomeपंजाबPunjab, जबरन चालान काटने के विरोध में सड़क पर इक्ट्ठा हुए वकील

Punjab, जबरन चालान काटने के विरोध में सड़क पर इक्ट्ठा हुए वकील

Punjab, बीती रात वकीलों ने धरना दिया बता दें कि पुलिस द्वारा वकीलों का जबरन चालान काटने का मामला में विरोध कर वकीलों ने बीती रात धरना किया. करीब पचास से ज्यादा वकील अजनाला रोड स्थित कचहरी के गेट नंबर एक पर बैठे रहे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.

इसे मामले को लेकर बार एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप सैनी ने बताया कि पुलिस पिछले कुछ दिनों से सभी दस्तावेज होने के बावजूद वकीलों के चालान कर रही है.

वकीलों को कहना है अगर वकीलों के साथ ऐसा किया जा रहा है तो फिर आम जनता के साथ पुलिस कैसे बर्ताव कर रही होगी. वकील साहिल शर्मा ने बताया कि रविवार को पुलिस ने कचहरी चौक में कुछ वकीलों को रोका था.

पुलिस ने जो दस्तावेज मांगे वो सभी हमने दिखाए गए. सभी दस्तावेज वकीलों के वाहन के पूरे थे. इसके बावजूद पुलिस क्रमचारियों ने कहा कि सीट बेल्ट का चालान करना होगा.

Punjab Cabinet expansion, गुरमीत खुडियां व बलकार सिंह को मिलगी जिम्मेदारी

वकील ने विरोध किया तो पुलिस कर्मियों ने बताया कि चालान करने का टागरेट दिया गया है. अगर सभी को छोड़ते जाएंगे तो टारगेट किस तरह पूरा होगा. बता दें कि सोमवार को धरने के दौरान बाइक सवार तीन युवकों का वकीलों के साथ झगड़ा भी हो गया था.

युवकों ने वकीलों पर हमला कर दिया था लेकिन वकीलों की संख्या ज्यादा होने के कारण युवकों की धुनाई हो गई और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया था.

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular