Punjab, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को 15 फरवरी के लिए नोटिस जारी कर हजारों करोड़ रुपये के ड्रग रैकेट मामले में फंसे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच की सीलबंद रिपोर्ट खोलने की मांग को लेकर जवाब मांग लिया है.
बेंच को इस केस की पूरी जानकारी शुक्रवार को करीद दो घंटे चेल सुनवाई के दौरान दी गई. बिक्रम सिंह मजीठिया से जुड़ी रिपोर्ट्स जो हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार (जुडिशियल) के पास सील बंद रखी हैं, उनके बारे में बताया गया. हाईकोर्ट ने रजिस्ट्रार से इन सभी रिपोर्ट्स को मंगवाया है.
पंजाब सरकार ने बताया कि मजीठिया के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी और कार्रवाई की जा चुकी है. हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तक मामले में जो भी कार्रवाई की गई है, उसकी जानकारी स्टेटस रिपोर्ट के जरिये दाखिल करने का आदेश दिया है.