Saturday, November 23, 2024
HomeपंजाबPunjab, लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई

Punjab, लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई

Punjab, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू मामला आज पंजाब हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. शुक्रवार को बिश्नोई के इंटरव्यू मामले की सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने अपना पक्ष रखा.

सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि 17 मार्च को एडीजीपी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जा चुकी है. ये कमेटी इस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही इस मामले पर कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी.

हाई कोर्ट के ही सीनियर वकील ने मामले में याचिका दायर की है और मांग की है कि इस इंटरव्यू की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज या फिर नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी से करवाई जाए ताकी सच सामने आ सके आज शुक्रवार को इस याचिका पर सुनवाई हुई है.

आपको बता दें कि बीते दिनों एक टीवी चैनल ने लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू दिखाया था जिसेस यह जतया जा रहा था की यह इंटरव्यू जेस के अंदर का है. जिसमें उसने दावा किया था कि गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या उसने नहीं कराई है.

Punjab, सिंद्धू की बहन ने मांगी सीएम-पीएम से मदद

इंटरव्यू के दौरान लॉरेंस बिश्नोई काफी सहज दिखाई दे रहा था उसके चेहरे पर कोई पश्चाताप या डर के भाव नहीं थे.
इस विवाद के बाद पंजाब पुलिस ने कहा था कि यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है और यहां कोई जेल के अंदर इंटरव्यू नहीं दे सकता है. पंजाब पुलिस और राजस्थान पुलिस की सफाई के बाद यह मिस्ट्री और उलझ गई है कि लॉरेंस ने यह इंटरव्यू कहां दिया और कब दिया.

इस दौरान बार-बार लॉरेंस ने सलमान खान को मारने की बातें कही है उसने कहा कि अभी तक तो वह गुंडा बना ही नहीं है. जब सलमान खान की हत्या करवाएगा, तब गुंडा बनेगा. उसने यह भी कहा कि अगर सलमान खान बिश्नोई समाज के धार्मिक स्थल गुरु जम्भेश्वर धाम मुक्तिधाम में जाकर माफी मांग ले तो उसे माफ किया जा सकता है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular