Punjab, फतेहगढ़ साहिबा में एक पोते ने जमीन के कारण अपने दादा की हत्या कर दी. आरोपी पहले खुद आत्महत्या करने का सोच रहा था लेकिन ज्यादा लालज के कारण उसने अपन दादा जी कि हत्या कर दी.
यह घटना फतेहगढ़ साहिब जिले गांव रसूलपुर का है. आरोपी का नाम बलजीत सिंह उम्र 24 वर्षीय है. मृतक की पहचान जसवंस सिंह उम्र 62 वर्षीय के रूप में हुई है.
मृतक के बेटे मनदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की हत्या भतीजे बलजीत सिंह ने की है. पुछताछ के कुछ समय बाद पुलिस ने बलजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बलजीत सिंह ने बताया कि उसके दादा जसवंत सिंह के पास नौ एकड़ जमीन थी.
उसने तीन-तीन एकड़ जमीन अपने दोनों बेटों में बांट दी थी और तीन एकड़ जमीन अपने पास रखी. उसे पता चला कि दादा अपने हिस्से की तीन एकड़ जमीन अपने दोनों बेटों में बराबर बांटने के बजाय अपनी एक बहू के नाम करवाना चाहते थे.
Punjab, शराब फैक्ट्री बंद करने का आदेश, हाईकोर्ट ने कहा- मालिकों
जिससे परेरान होकर पहले तो उसने आत्महत्या का सोचा फिर उसे ख्याल आया कि अगर दादा को ही मार दिया जाए तो जमीन बच सकती है. यही सोच कर उसने दादा को मारने कि हत्या करने की योजना बनाई. वह सुबहे 5 बजे ही खेत में छिपकर बैठ गया और जब दादा खेत में काम करने पहुंचे तो सिर पर कृपाण से वार कर दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई.