Punjab, पंजाब के फरीदकोट में अब सरकारी अधिकारी जींस-टीशर्ट पहनकर ऑफिस नहीं आ सकेंगे। इस पर रोक लग गई है। इसपर आदेश जारी कर दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि सभी को फार्मल कपड़ों में आफिस आना होगा।
यह आदेश डीसी विनीत कुमार ने जारी किया है। आदेश में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के जींस टी शर्ट पहन कर दफ्तरों में आने पर तुरंत प्रभाव से पाबंदी लगा दी है और सभी को फार्मल ड्रेस में आने की हिदायतें दी है।
डीसी ने जिले के समूह विभाग के मुखियों को आदेश की प्रतिलिपि भेजकर अपने अधीन सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को हिदायतों से अवगत करवाने और इसका पालन करवाने के आदेश दिए हैं।
Punjab, चुनाव के लिए स्वयंसेवकों से सुझाव लेगी AAP, बैठक शुरू
डीसी की तरफ से जारी आदेश में लिखा गया है कि आम तौर पर देखने को मिल रहा है कि कई अधिकारी व कर्मचारी दफ्तरों में जींस टी शर्ट आदि पहन कर आते है। यह प्रथा ठीक नहीं है।
ऐसा पहरावा लोगों पर अच्छा प्रभाव नहीं छोड़ता। ऐसे भी सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दफ्तर में फार्मल ड्रेस ही पहन कर आना चाहिए।