Saturday, November 23, 2024
HomeपंजाबPunjab, कुलदीप सिंह वैद्य पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज

Punjab, कुलदीप सिंह वैद्य पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज

Punjab, विजिलेंस ब्यूरो ने पूर्व विधायक कुलदीप सिंह वैद्य (Former MLA Kuldeep Singh Vaid) जो की पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के करीबी है. उनके खिलाफ अवैध रूप से शराब रखने पर एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है.

साथ ही मंगलवार को उनके यहां आय ससे अधिक संपत्ति मामले में जांच की गई है. सूत्रों के मुताबिक कुलदीप सिंह के घर से 73 बोतल शराब बरामद हुई है. हालांकि पूर्व विधायक और उनके बेटे पार्षद के पास इसकी लाइसेंस है, मगर शराब की मात्रा ज्यादा थी.

इसके साथ ही कई बोतलें विदेशी भी पाई गई थीं. जिससे पूर्व विधायक पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. विजिलेंस सूत्रों के अनुसार तलाशी के दौरान उनके यहां से करीब नौ से ज्यादा संपत्तियों के कागजात मिले हैं.

हरियाणा सरकार ने किए सरपंचों के लिए बड़े ऐलान, अब मिलेगा इतना वेतन

इसके अलावा एजेंसी उनकी सेवानिवृत्त अध्यापिका पत्नी और पार्षद बेटे के साथ अन्य पारिवारिक सदस्यों की संपत्ति और बैंक डिटेल की जांच करेगी.

बताया जा रहा है कि विजिलेंस पूर्व विधायक को जल्द ही पूछताछ के लिए बुला सकती है. फिलहाल तो एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मंगलवार की जांच अपर हाउस में चल रही थी.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular