Punjab, नशा पंजाब को धिरे धिरे खोखला कर रहा है कई बार इस विषय पर काम करने के बाद भी ड्रग को रोक पाना सीएम के लिए चुनौती बन गई है. ये खबर अक्सर चर्चा में रहती है कि पंजाब में हेरोइन पाकिस्तान से आता है, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कदम क्यू नहीं उठता ये बड़ा सवाल है, कई बार जनता का संदेह पुलिस प्रशासन भी आ जाती है.
पंजाब में प्रति दिन नशे का सेवन नौजवानों की मौत हो रही है. फिलहाल ये मुद्दा आज बड़ा बन गया है क्यूकि पंजाब की एक उच्च अदालत में खुले ड्रग्स से संबंधित तीन लिफाफे मुखयमंत्री भगवंत मान के पास पहुंचने के बाद हर एक जिले की पुलिस सतर्क हो चुकी है.
सीएम मान ने ट्वीट कर लिखा है कि माननीय हाई कोर्ट द्वारा खोले गए तीन लिफाफे, जो पंजाब में कई सालों से बंद पड़े हैं, मेरे पास पहुंच गए हैं. सख्ती से कानून के अनुसार इनपर कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने ये जानकारी अपने ट्विटर हैडल से ट्विट कर के दी है.
हालांकि इससे पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से मुसतैद हो चुकी है और पेनी नजर से ड्रग पर अपनी पकड़ बनाने में लगी हुई है. अब देखना ये होगा की क्या पुलिस इस मामले को सुलझा पती है या नहीं.
हनुमान जन्मोत्सव पर बन रहा है विशेष संयोग, इन 4 राशियों पर बरसेगी कृपा
जानकारी के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर गांवों में खुली किरयाना व दवा की दुकानों पर पाबंदीशुदा नशीली दवाइयों की बिक्री हो रही है. नशेड़ी हेरोइन जैसा महंगा नशा के बाद नशीली दवाइयों का सेवन कर रहे हैं.
ज्यादातर नौजवान ऑक्सीट़ोसिन इंजेक्शन से नशे की पूर्ति करते हैं, जबकि ये इंजेक्शन दुधारू पशुओं का जल्द दूध उतारने के लिए प्रयोग में लाया जाता है, जबकि इस पर पाबंदी लगी है.