Sunday, November 24, 2024
HomeपंजाबPunjab, फोन पर रंगदारी की मांग, न देने पर....

Punjab, फोन पर रंगदारी की मांग, न देने पर….

Punjab, फरीदकोट जिला कचहरी में कैंटीन चलाने वाले राजीव कुमार मोगा को किसी के द्वार धमका कर 10 हजार रुपये की मांग का मामला सामने आया है. राजीव ने इसकी शिकायत पुलिस को दर्ज कराई.

शिकायत में उसने बताया की उसके मोबाइल नंबक पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और वह उसे धमकाने लगा साथ ही 10 हजार रुपये की मांग की नहीं दोने पर जान से मारने की धमकी दी.

इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को नामजद किया है, जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपित पर पहले भी विभिन्न चार मामले दर्ज हैं.

अब बेटी की शादी और पढ़ाई के खर्चे की टेंशन खत्म 

एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए फोन करने वाले व्यक्ति को ट्रेस कर लिया गया है आरोपित की पहचान धर्मपाल नामक व्यक्ति के रूप में हुई है.

उन्होंने कहा कि आरोपित के खिलाफ थाना सिटी में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

दरसल, रंगदारी का मामला यह पहली बार नहीं है सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्की देश के कई कोना से ऐसे मामले आए दिन आते रहते है. कुछ दिन की ये आरोपी कस्टडी में रहती है फिर फरार होने के बाद ऐसे कारनामों को अंजाम देते है.

लोगों को जान से मारने की धमकी देकर फिर से लुटने लगते है. लेकिन ऐसे कोई कड़ी कार्रवाई नहीं होती की इनको सबक मिले

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular