Monday, May 19, 2025
HomeपंजाबPunjab, नशे के सौदागरों पर शिकंजा, तस्कर गिरफ्तार, नौ किलो हेरोइन जब्त

Punjab, नशे के सौदागरों पर शिकंजा, तस्कर गिरफ्तार, नौ किलो हेरोइन जब्त

Punjab, पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मलकीत सिंह के रूप में हुई है। उसके पास से 9 किलो हेरोइन भी बरामद हुआ है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मलकीत सिंह के पास से नौ किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, जालंधर ग्रामीण पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बड़े मादक पदार्थ तस्कर मलकीत सिंह उर्फ ​​काली को गिरफ्तार करके उसके पास से नौ किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।

उन्होंने कहा, वह अपने सहयोगियों के साथ सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी को अंजाम देता था। एनडीपीएस अधिनियम के तहत गोराया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Punjab, सरकारी कर्मचारी नहीं पहन सकेंगे जींस टी-शर्ट, आदेश जारी

उन्होंने कहा कि पुलिस ने उसके पास से 9 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है जोकि 50 किलोग्राम की एक खेप का हिस्सा है। डीजीपी ने कहा कि इस खेप में से 22.5 किलोग्राम हेरोइन को पुलिस पहले से ही बरामद कर चुकी है और इस नई बरामदगी के बाद कुल 31.5 किलोग्राम हेरोइन वह जब्त कर चुकी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular