Punjab, पंजाब में 12,710 कच्चे शिक्षकों को आज पक्के होने के नियुक्ति पत्र सीएम मान ने दिया। वहीं अब 22,500 वेतन भी उन्हें हर माह मिलेगा।
शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि सरकार अपनी एक और गारंटी पूरा करेगी। रेगुलर होने वाले शिक्षकों में शिक्षा प्रोवाइडर, आईईईजीएस, एसटीआर, एआईई, और स्पेशल इनकलूसिव शिक्षक शामिल हुए।
जानकारी अनुसार सरकार उनके प्रमोशन के लिए भी नीति बनाएगी। नियुक्ति पत्र बांटने का मुख्य कार्यक्रम सेक्टर-18 स्थित टैगोर थियेटर में आयोजित किया गया।
Punjab, बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए सांसद ने की राहत की मांग
शिक्षामंत्री ने बताया कि राज्य भर के स्कूलों में भी एक ही समय पर समागम करवाए गए। अध्यापकों द्वारा दशकों से निभाई जा रही सेवाओं की प्रशंसा करने के लिए प्रत्येक स्कूल में विशेष प्रोग्राम करवाए गए।
इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल, स्कूल समितियों के मेंबर, पंचायतों और शहरी संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित शिक्षा अधिकारियों और विधायक शामिल हुए।