Thursday, April 18, 2024
HomeपंजाबPunjab, CM ने लगाए पूर्व सीएम पर भष्टाचार का आरोप, जल्द खुलेगा...

Punjab, CM ने लगाए पूर्व सीएम पर भष्टाचार का आरोप, जल्द खुलेगा सारा चिट्ठा

Punjab, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच भ्रष्टाचार को लेकर गहमा गहमी शुरू हो गई है. आपको बता दें कि मान ने चन्नी पर एक खिलाड़ी से नौकरी की एवज में 2 करोड़ रुपए मांगने के आरोप लगाए थे.

इस मामले में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी को 31 मई का समय दिया था. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि या तो वह खुद ही सारी सच्चाई अपने रिश्तेदारों से बात करके बता दें, नहीं तो 31 मई को दोपहर 2 बजे कॉन्फ्रेंस करेंगे और उस खिलाड़ी को सामने लेकर आएंगे जिससे पैसे मांगे गए थे. जिसमें सिर्फ एक दिन का समय बचा है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर जिले में एक जनसभा के दौरान चन्नी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं पिछले हफ्ते IPL फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा के न्योते पर क्रिकेट मैच देखने गया जहां मेरी एक खिलाड़ी से बात हुई उसने मुझे बताया कि वह पंजाब में पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास नौकरी लेने के लिए गया.

Punjab Cabinet expansion, गुरमीत खुडियां व बलकार सिंह को मिलगी जिम्मेदारी

कैप्टन ने उससे कहा कि आपका काम हो जाएगा. लेकिन इस बीच कैप्टन को हटा दिया गया था जिसके बाद सीएम चन्नी बन गए.

इसके बाद जब वह खिलाड़ी चन्नी से मिला तो चन्नी ने उसे अपने भांजे से मिलने को कहा जब वह खिलाड़ी भांजे से मिला तो उसने कहा कि 2 लगेगा. खिलाड़ी ने सोचा कि शायद 2 लाख रुपए कह रहे हैं.

इसलिए जब वह अपने पिता के साथ 2 लाख रुपए लेकर पहुंचा तो चन्नी का भांजा उसे गालियां देने लगा. कहने लगा कि उसने जो 2 का इशारा किया था उसका मतलब 2 करोड़ रुपए होता है.

वहीं इस दोषा रोपण के बाद चन्नी का बयान आया है चन्नी ने गुरु साहिब के आगे अरदास करने के बाद कहा कि यदि मैंने किसी से भी एक पैसा लिया हो तो मेरा कुछ न रहे. सूबे के मुख्यमंत्री ने मेरे पीछे विजिलेंस लगा रखी है। वह मुझे किसी भी तरीके से जेल में बंद करना चाहता है.

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular