Saturday, June 29, 2024
HomeपंजाबPunjab, महंगा हो सकता है सरकारी बस का किराया

Punjab, महंगा हो सकता है सरकारी बस का किराया

- Advertisment -
- Advertisment -

Punjab में अब सरकारी बस में सफर करना महंगा होगा. पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (Pepsu Road Transport Corporation) ने बस का किराया 10 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाने की तैयारी कर ली है.

आपको बता दें कि इससे पहले जुलाई 2020 में प्रदेश में सरकारी बसों का किराया छह पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया था. उस समय डीजल का रेट प्रति लीटर 70 रुपये था.

पीआरटीसी के जनरल मैनेजर (PRTC General Manager) (आपरेशन) सुरिंदर सिंह ने बताया कि डीजल के रेट बढ़ने के कारण कॉरपोरेशन पर आर्थिक बोझ बढ़ा है. ऐसे में सरकार को बस का किराया बढ़ाने का प्रपोजल भेजा जा रहा है.

रोहतक में दहेज़ में नहीं लाई गाड़ी, पति ने रिश्ता निभाने से किया मना, 6 पर FIR

उम्मीद है कि सरकार इसे मंजूरी देगी. पंजाब सरकार (Punjab Govt) की ओर से हाल ही में डीजल का रेट 90 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है. जिसके बाद डीजल का रेट प्रति लीटर 88.34 रुपये तक पहुंच गया है.

इस समय डीजल के रेट बढ़ने के बाद अब यह खर्च रोज का 80 हजार रुपये तक और बढ़ गया है, जो हर महीने का करीब 24 लाख रुपये बनेगा.

ऐसे में पहले से आर्थिक तंगी से जूझ रहे कॉरपोरेशन (Corporation) के लिए इस 24 लाख के बढ़े डीजल के खर्च को उठा पाना भारी पड़ेगा.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular