Sunday, November 24, 2024
HomeपंजाबPunjab, दशकों बाद 60 गांवों को जोड़ेगा पुल, रखी गई नींव

Punjab, दशकों बाद 60 गांवों को जोड़ेगा पुल, रखी गई नींव

Punjab, पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने हलका समाना के गांव डैंठल में भाखड़ा पर पुल निर्माण के कार्य की शुरुआत के लिए नींव पत्थर रखा है. इसके लिए मान सरकार ने पंजाब मंडी बोर्ड के जरिए 4 करोड़ रुपए जारी किए है.

उन्होंने बताया कि इस पुल निर्माण के लिए क्षेत्र के लोगों की दशकों पुरानी मांग को सीएम भगवंत मान ने पूरा किए हैं. साथ ही सीएम ने समाना के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्टों को मंजूरी दी है, जिन पर कार्रवाई जल्दी ही शुरू की जाएगी.

आपको बता दें कि इस पुल के निर्माण से क्षेत्र के 60 गांवों से संपर्क जुड़ेगा, क्योंकि यह सड़क गांव को आगे समाना शहर से जोड़ती है. साथ ही इससे कुल 100 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा.

अब बेटी की शादी और पढ़ाई के खर्चे की टेंशन खत्म 

साढ़े 7 मीटर चौड़ा और 40 मीटर लंबा यह स्टील पुल लगभग एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा. जौड़ामाजरा ने भाखड़ा नहर के किनारों का जायजा लेते हुए कहा कि जहां कहीं भी मरम्मत की आवश्यकता है, वह भी तुरंत करवाई जाएगी.

इस मौके पर बलकार सिंह गज्जूमाजरा, एडवोकेट गुलजार सिंह विर्क, गुरुदेव सिंह टिवाणा, एसडीएम चरणजीत सिंह, मंडी बोर्ड के कार्यकारी इंजीनियर डीके सिंगला, बीडीपीओ अजायब सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अफसर अमनदीप कौर, पीए सुरजीत सिंह गाजीपुर, आप नेता रणजीत सिंह बिजलपुर व गुरप्रीत सिंह, मंडी बोर्ड के जेई पंकज मेहता और पीके सिंगला समेत डैंठल के नंबरदार अमरजीत सिंह और सरपंच रणबीर कौर आदि लोग मौजूद रहे.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular