Punjab, जलांधर में उपचुनाव से राजनीति गलियारों का मौसम गरमाया हुआ है. इसी कम्र में कई क्षेत्रों में चर्चा चल रही है कि भाजपा और अकाली दल फिर से गठबंधन करने वाले है. इस चर्चा ने तेजी से रुख पकड़ लिया है.
अब सभी के मन में यही सवाल चल रहा है की क्या सच में भाजपा और अकाली दल गठबंधन की सरकार बनाएंगें. इस सब सवालों के बीच भाजपा के पंजाब प्रवक्ता आरपी सिंह ने इस चर्चा को खारिज करते हुए इसे मात्र अफवाह बताया है.
आरपी सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्विट करते हुए कहा कि जलंधर के उपचुनाव में काम करते गाँव में जाने पर कभी-कभी ऐसा सुनने को मिलता है कि भाजपा 2024 का लोकसभा चुनाव अकालियों के साथ मिल कर ही लड़ेगी. मैं इस को स्पष्ट कर दूँ कि हम 2024 और 2027, मोदी जी के नेतृत्व में और उनकी जनकल्याण नीतियों के दम पर अकेले ही चुनाव लड़ेंगे.
Parkash Singh Badal: सरपंच से 5 बार सीएम बनने तक, ऐसा रहा प्रकाश सिंह बादल का राजनीतिक जीवन
साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा देश की बड़ी पार्टी है, देश हित के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कार्यरत हैं. आज देश की इकोनॉमी दिन प्रतिदिन बेहतर हो रही है. पंजाब के लोग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को लेकर खुश नजर आ रहे हैं.
जालंधर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार को लोग जितवा कर पूरे पंजाब में भाजपा की जमीनी स्तर पर मजबूत होने का संदेश देंगे.