Punjab, मोबाइल फोन झपटने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को दयालपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने पकड़े गए सदस्यों से राहगीरों से छीने गए पांच मोबाइल फोन, दो बिना नंबर प्लेट वाले दो मोटरसाइकिल बरामद की है.
पुलिस ने इन सदस्यों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर ले लिया है, ताकि गिरोह के और लोगों के बारे में पता लगाया जा सके.
आपको बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव मलूका निवासी राम नारायण, जश्नदीप सिंह, सुखजीत सिंह व गांव नियोर निवासी जसविंदर सिंह ने मिलकर एक गिरोह बना रखा है.
जो कि भगता भाईका एरिया में राहगीरों से मोबाइल फोन झपटते है. सूचना के आधार पर जब पुलिस ने छान बिन की तो सूचना सहीं निकली इस दौरान पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी में जुट गई.
Punjab G-20 करेगा दूसरे कृषि प्रतिनिधि बैठक की मेजबानी
एएसआइ मंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि उक्त चारों आरोपित बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल लेकर भगता भाईका एरिया में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे है.
तुरन्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से छीने गए पांच मोबाइल फोन व दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए, पुलिस ने चारों आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.