Friday, March 29, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवजनवरी माह में हरियाणा में शुरू हो जाएगी पुलिस में 2500 भर्तियों...

जनवरी माह में हरियाणा में शुरू हो जाएगी पुलिस में 2500 भर्तियों की प्रक्रिया : सीएम

-सोनीपत में बनेगी चौथी पुलिस कमिश्नरी

 

चंडीगढ़

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर हरियाणा के पंचकूला में राज्यस्तरीय कार्यक्रम करवाया गया। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कई बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में 2500 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत जनवरी 2023 से की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि ​​​​​अभी तक राज्य में सिर्फ तीन ही पुलिस कमिश्नरी हैं। सरकार ने फैसला किया है कि अब सोनीपत जिले में भी पुलिस कमिश्नरी बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा क इसके साथ ही पुलिस का इन्फोर्समेंट विंग भी अलग से बनाया जाएगा। इसके लिए ADGP इन्फोर्समेंट अलग पद बनाया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न विभागों में बेहतर काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया।

मार्कशीट के साथ मिलेगा पासपोर्ट
सीएम ने कहा कि अब हरियाणा के लोगों को डिजीटल हस्ताक्षर वाली फर्द मिला करेगी। अच्छी बात यह है कि घर बैठे ही लोगों को उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए सरकार ने एक नई योजना शुरू की है। अब यदि कालेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विद्यार्थी मार्कशीट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करता है तो पासपोर्ट उसके साथ ही मिलेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular