Thursday, April 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में व्यापारी नेता को जमीनी विवाद में पुलिसकर्मी ने दी जान...

रोहतक में व्यापारी नेता को जमीनी विवाद में पुलिसकर्मी ने दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

हरियाणा उद्योग हित व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अनिल भाटिया को जमीनी विवाद में एक पुलिसकर्मी ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। जानलेवा धमकियों से भरा फोन व्यापारी नेता ने रिकॉर्ड कर लिया

रोहतक। रोहतक में हरियाणा उद्योग हित व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अनिल भाटिया को जमीनी विवाद में एक पुलिसकर्मी ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। जानलेवा धमकियों से भरा फोन व्यापारी नेता ने रिकॉर्ड कर लिया और अब उसकी कॉल रिकार्डिंग पुलिस अधिकारियों को सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिसकर्मी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।

पुलिस को दी शिकायत में झंग कालोनी निवासी अनिल भाटिया ने बताया कि उसकी दुकान झंग कालोनी स्थित सोनीपत रोड पर है। 27 मई को करीब साढ़े 11 बजे रामनिवास नाम के पुलिसकर्मी का फोन आया। आरोपी भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। बोला, तेरी दुकान पर आकर देख लूंगा। न केवल जेली मारूंगा, बल्कि परिवार को खत्म कर दूंगा।

ये टेलीफोन पर धमकी रामनिवास ने उन्हें बार बार फोन पर कॉल करके दी है। इस प्रकार के पुलिसकर्मी के अभ्रद शब्दों व धमकी को सुनते हुये उनका मानसिक व शारीरिक तौर से संतुलन बिगड़ गया और उन्हें डर है कि कही वो मेरी दुकान पर आकर अप्रिय घटना न घटित कर दे और उन्हें कोई नुकसान न हो जाये। आरोपी कभी भी उनकी दुकान पर आकर उन्हें व ग्राहकों को नुकसान पहुंचा सकता है।

व्यापारी नेता अनिल भाटिया ने बताया कि कच्चा चमारिया रोड पर उनका एक प्लाट है। कुछ लोग उसके प्लाट पर कब्जा करना चाहते हैं। इसके लिए पहले किसी अन्य व्यक्ति से भी धमकी दिलवाई गई, जिसके खिलाफ उन्होंने केस दर्ज करवा रखा है। अब पुलिसकर्मी रामनिवास से धमकी दिलवाई जा रही है। मैं डरने वाला नहीं हूं। पुलिस अधिकारियों से मांग है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। धमकी भरी कॉल रिकार्डिग भी पुलिस को सौंप दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular