Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में हर चौक चौराहे पर पहरा देगी पुलिस, इंटरसेप्टर गाड़ियां भी...

रोहतक में हर चौक चौराहे पर पहरा देगी पुलिस, इंटरसेप्टर गाड़ियां भी वाहनों पर रखेंगी पैनी नजर

हादसे रोकने के लिए सर्द रात में रोहतक के हर चौक पर आज से लगेंगे पुलिस नाके, मेन रोड पर रात 10 बजे तक तैनात रहेंगी पुलिस टीमें, इंटरसेप्टर गाड़ियां भी तेज रफ्तार वाहनों पर रखेंगी नजर

रोहतक। रोहतक में सर्दी के मौसम में सड़कों पर हादसे रोकने के लिए पुलिस ने नया एक्शन प्लान लागू कर दिया है। इसके तहत अब शहर के मेन रोड के हर चौक पर रात 10 बजे तक पुलिस टीम तैनात रहकर वाहनों की जांच का अभियान चलाएंगी। इसके लिए पुलिस जिला मुख्यालय की ओर से ट्रैफिक पुलिस की दोनों विंग को सभी कर्मियों के ड्यूटी के लिए नया रोस्टर बनाने के लिए कहा गया है। इसमें शाम के समय की शिफ्ट को अब जांच टीमों को रात 10 बजे तक चौक पर तैनात रहने के लिए कहा गया है।

इंटरसेप्टर गाड़ी तैनात

इसके अलावा रात के 10 बजे तक ही अब इंटरसेप्टर गाड़ियों को भी तैनात रखा जाएगा। ये गाड़ियों तेज रफ्तार वाहनों पर नजर रखेगी। दरअसल पुलिस ने नई व्यवस्था के तहत अब गली-मुहल्लों में भी वाहनों की रफ्तार जांच करने के लिए इंटरसेप्टर गाड़ी को तैनात करने का फैसला लिया है। अब नियमित तौर पर पुलिस इस अभियान के तहत शहर के छोटे रास्तों पर तेज रफ्तार से दहशत फैलाने वालों पर एक्शन लेगी। सबूत के साथ नियम तोड़ने वाले चालकों को मौके पर ही चालान थमाए जाएंगे।

रफ्तार का आतंक

पिछले कुछ माह में हुडा सेक्टर की सड़कों पर वाहनों की तेज रफ्तार का आतंक बढ़ा है। कई वाहन चालक नियमों की परवाह न करते हुए सेक्टरों की चौड़ी सड़कों पर बेहद तेज गति से अपने वाहनों को निकाल रहे हैं। करीब हर रोज सेक्टर के किसी न किसी हिस्से में हादसा हो रहा है। पुलिस इस पर फोकस करते हुए सेक्टर के हर मेन प्वाइंट पर अब वाहनों की जांच अभियान चलाएगी।

हर चौक पर पहरा लागू

पुलिस की ओर से अब शहर के सभी चौक पर रात दिन का पहरा शेड्यूल लागू कर दिया है। पहले शहर के कुछ चौक पर ही पुलिस की तैनाती चल रही थी। अब हर थाना क्षेत्र में अपने-अपने एरिया के चौक व अन्य रोड के मेन प्वाइंट पर 24 घंटे के लिए पुलिस की तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं किसी जगह पर फोर्स की कमी पड़ने पर इस सप्ताह के अंत तक पुलिस लाइन से रिर्जव बल को वहां भेजा जाएगा

मेन रोड प्वाइंट पर लगेंगे नाके

पुलिस ने वाहनों की जांच अभियान के तहत अब शहर के अंदर कालोनियों में भी अस्थाई नाके लगाए जाने की तैयारी शुरू कर दी है। रोज शाम को कालोनियों के मेन रोड के किसी न किसी प्वाइंट पर नाका लगा वाहनों की जांच की जाएगी। इसके अलावा इंटरसेप्टर गाड़ी भी शहर के अंदर वाहनों की स्पीड लिमिट जांचेगी।

बगैर यूनिक कोड वाले आटो पर एक्शन

अगले सप्ताह से पुलिस बगैर यूनिक आइडी कोड वाले स्टीकर लगे आटो के खिलाफ अभियान शुरू करेगी। इस कड़ी में पुलिस ने पुलिस लाइन में अतिरिक्त व्यवस्थाएं कर इस बीच आटो पर स्टीकर लगवाने की छूट बढ़ा दी है। आटो पर यूनिक कोड स्टीकर लगाने का अभियान पुलिस की ओर से महिला सुरक्षा को लेकर चलाया जा रहा है।

महिला कर्मियों की ड्यूटी फील्ड में

जिला पुलिस की ओर से इस बार जनवरी माह में सभी महिला पुलिस कर्मियों को धुंध सीजन में यातायात व्यवस्था, गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी व अन्य प्रबंधों के तहत तहत फील्ड में उतारा जा रहा है। माह के दूसरे पखवाड़े से ये व्यवस्था लागू होगी। गणतंत्र दिवस को लेकर 24, 25 व 26 जनवरी को तीन दिन के लिए थानों में क्लेरिकल काम से भी इन कर्मियों को हटा फील्ड में भेजा जाएगा। अभी रात आठ बजे तक शहर के कई महत्वपूर्ण प्वाइंट पर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती हो रही है।

रोहतक हेडक्वार्टर डीएसपी रवि खुंडिया ने कहा कि धुंध के सीजन में सड़क सुरक्षा प्रबंधों को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा बिंदुओं में जहां पर कमी थी उन्हें दूर किया गया है। नियम तोड़ने वाले वाहनों की जांच का विशेष अभियान चलाया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular