Thursday, April 25, 2024
Homeपंजाबहरियाणा-पंजाब के बीच चलेगी पॉड टैक्सी, इन जिलों के लोगों को होगा...

हरियाणा-पंजाब के बीच चलेगी पॉड टैक्सी, इन जिलों के लोगों को होगा फायदा

चंडीगढ़ | हरियाणा में परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मनोहर सरकार कई स्तर पर काम कर रही है। प्रदेश के भीतर नए हाईवे, एक्सप्रेस वे, रैपिड मेट्रो, रेलवे लाइन का निर्माण किया जा रहा है। अब जल्द ही प्रदेश में पॉड कार सिस्टम शुरू करने के लिए तैयारियां की जा रही है। पॉड टैक्सी से पुराने एयरपोर्ट टर्मिनल को नए से जोड़ा जाएगा। इसके बाद हरियाणा और पंजाब के लोगों को नई टेक्नोलॉजी का अनुभव मिलेगा और यातायात व्यवस्था बेहतर होगी।

पॉड टैक्सी परियोजना को लेकर सरकार तैयारियों में जुट चुकी है। अगले 3 महीने के भीतर हरियाणा की कंपनी हरियाणा मेट्रो रेल ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एचएमआरटीसी) पॉड कनेक्टिविटी की डीपीआर तैयार करेगी। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एचएमआरटीसी द्वारा पुराने एयरपोर्ट टर्मिनल और चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए एयरपोर्ट टर्मिनल के बीच कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एक प्रारंभिक अध्ययन किया गया है। पॉड कार को चालू करने के लिए बाउंड्री वॉल सहित केवल 6 एकड़ भूमि की आवश्कता है। एचएमआरटीसी डीपीआर तैयार करने के बाद यूटी प्रशासन, भारतीय वायु सेना और चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीएचआईएएल) को सौंपेगा। हालांकि, यूटी प्रशासन पहले से ही चंडीगढ़ से न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल तक सड़क संपर्क प्रदान करने की प्रक्रिया में है।

77 पॉड्स से शुरू होगी परियोजना
मुख्य सचिव ने कहा कि यात्रियों के साथ-साथ माल के परिवहन के लिए शुरू में 77 पॉड्स को सेवा में रखने की परिकल्पना कौशल ने बताया कि इस योजना के तहत यात्रियों के साथ-साथ माल के परिवहन के लिए शुरू में 77 पॉड्स को सेवा में रखने की योजना है। उन्होंने बताया कि इस परिवहन व्यवस्था के तहत पॉड्स को बीच में जबरदस्ती नहीं रोका जा सकता है और इस प्रकार यह किसी भी सुरक्षा चिंता का समाधान भी करता है। उन्होंने बताया कि इस पॉड कार परिवहन व्यवस्था में समय यात्रा केवल 8 से 10 मिनट की होगी। 77 पॉड कार को संचालित करने के लिए लगभग 231 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। पॉड कार में 6 लोगों के बैठने का स्थान होगा साथ ही सामान भी रखा जा सकेगा, जबकि आवश्यकतानुसार इसमें बदलाव भी किया जा सकता हैं।

बता दें कि हरियाणा और पंजाब सरकार के सहयोग से इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ( सीएचआईएएल ) एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी का गठित है। यही कंपनीचंडीगढ़ और पंजाब के मोहाली व हरियाणा के पंचकूला शहरों में सेवाएं देगी। इस नई तकनीक की पॉड टैक्सी के आने से पंजाब और हरियाणा के यातायात को एक नई पहचान मिलेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular