Saturday, April 20, 2024
Homeदेश प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकल कर तैयार की गई पीएम मोदी की...

 प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकल कर तैयार की गई पीएम मोदी की जैकेट

PM Modi Jacket: ससंद में बजट का सत्र जारी है। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी आज सदन में पहुंचे। इस दौरान  पीएम की जैकेट (PM Modi Jacket) जो जैकेट पहनकर पहुंचे वो सुर्खियों का हिस्सा बन गई है। पीएम ससंद में जो जैकेट पहनकर पहुंचे थे उसे  28 सिंगल यूज प्लास्टिक बॉटल से तैयार किया गया है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने गिफ्ट की जैकेट PM Modi Jacket

सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस मौके पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से ये जैकेट पीएम मोदी को गिफ्ट की गई थी। इस जैकेट को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 28 सिंगल यूज प्लास्टिक बॉटलों से तैयार किया है। ब्लू कलर की ये जैकेट पीएम मोदी पर खूब फब रही थी।  इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन  ने हर साल 10 करोड़ (100 मिलियन) बोतलों को रिसाइकल करके वर्दी बनाने का प्रण लिया है जिससे सशस्त्र बलों के लिए भी वर्दी बनाई जाएगी।

https://twitter.com/IndianOilcl/status/1622494169888616448?s=20&t=FUMnhh5Fu5A9KSFRm_rVzQ

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष ने पीएम को दिया धन्यवाद 

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष अध्यक्ष एस. एम. वैद्य ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जो जैकेट पहनकर संसद में गए, वह इससे बड़ा कोई संदेश नहीं हो सकता। मैं प्रधानमंत्री का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने प्लास्टिक के रिसाइकिल को लेकर इतना बड़ा संदेश दिया। मुझे उम्मीद है कि इस संदेश के बाद रिसाइकिल की मात्रा और ऊपर जाएगी।

https://twitter.com/AHindinews/status/1623275683391877121?s=20&t=YvBQlevTX4fEfSe6BjsBIA

पर्यावरण सरंक्षण में मिलेगी मदद

इंडियन ऑयल ने बताया कि एक यूनिफॉर्म को बनाने में कुल 28 बोतल को रिसाइकिल किया जाता है। कंपनी की योजना हर साल 10 करोड़ PET बोतलों का रिसाइकिल करने की है। इससे पर्यावरण के संरक्षण में मदद मिलेगी और पानी की भी भारी बचत होगी। कॉटन को कलर करने में भारी मात्रा में पानी का इस्तेमाल किया जाता है जबकि पॉलीस्टर की डोप डाइंग की जाती है। इसमें पानी की एक बूंद का भी इस्तेमाल नहीं होता है। आईओसी की योजना PET बोतलों का इस्तेमाल करके सशस्त्र बलों के लिए नॉन-कॉम्बैट यूनिफॉर्म बनाने की भी है।

PM Modi Jacket

AWBA की अपील गाय को गले लगाकर मनाएं वेलेंटाइन डे

https://garimatimes.in/awba-appeals-to-celebrate-valentines-day-by-hugging-a-cow/

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular