Wednesday, April 24, 2024
Homeदेशमोदी सरकार के 9 साल पूरे, कई नई परियोजनाओं की हुई शुरुआत

मोदी सरकार के 9 साल पूरे, कई नई परियोजनाओं की हुई शुरुआत

PM Modi 9 Year: पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के आज 9 साल (PM Modi 9 Year) पूरे हो गए हैं। पीएम मोदी के 9 साल का कार्यकाल पूरा करने के उपलक्ष्य में उन्होंने ट्वीट कर लिखा,आज, जब हम राष्ट्र की सेवा में 9 वर्ष पूरे कर रहे हैं, मैं विनम्रता और कृतज्ञता से भर गया हूं। (सरकार द्वारा) लिया गया हर निर्णय, हर कदम, लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की इच्छा से निर्देशित होता है। विकसित भारत के निर्माण के लिए हम और भी अधिक मेहनत करते रहेंगे।

https://twitter.com/narendramodi/status/1663389671802667009?s=20

9 साल के कार्यकाल में बहुत सारी नयी परियोजनाओं की शुरुआत (PM Modi 9 Year) 

अपने इस 9 सालों के कार्यकाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने कई नई परियोजनाओं की शुरुआत की। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में ऐसी कई योजनाओं की शुरुआत की जो देशवासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रही।

Jan Dhan Yojana

जनधन योजना (Jan Dhan Yojana) के तहत कोई भी भारतीय जीरो बाइलेंस पर अपना खाता खुलवा सकता है। चेक बुक, पासबुक, दुर्घटना बीमा के अलावा ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी की सुविधा भी मिलती है। इस योजना के अंतर्गत  ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के तहत जन धन अकाउंट होल्‍डर अकाउंट में बैलेंस न होने पर भी अपने खाते से 10,000 रुपए तक निकाल सकता है। पीएम मोदी ने इस योजना को इसलिए शुरु किया था ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति भी बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा जायें।

Ayushman Bharat Yojana

देश के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) की शुरुआत की। इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा प्राप्त होती है। इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी को  दवाई की लागत, इलाज आदि का खर्च सरकार देती है।

Ujjwala Yojana

महिलाओं को लकड़ी वाले चूल्हे से निजात दिलाने के लिए पीएम मोदी के कार्यकाल में साल 2016 में उज्वल्ला योजना (Ujjwala Yojana) की शुरुआत की गई। इस योजना के तहत एक साल में 12 गैस सिलिंडर बांटें जाते है। हर सिलिंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी का लाभ मिलता है।

 

PM Awaas Yojana

देश में कोई भी नागरिक बेघर ना रहें इसके लिए पीएम मोदी के कार्यकाल में पीएम आवास योजना (PM Awaas Yojana) की शुरुआत हुई।  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 लाख से कम कमाने वाला कोई भी व्यक्ति, जिसके पास कोई भी आवास न हो, वो इसका लाभ उठा सकता है। इस स्कीम में सरकार की तरफ से 2.50 लाख की मदद दी जाती है।

इन योजनाओं के अंतर्गत पीएम मोदी के कार्यकाल काल में स्वच्छ गंगे मिशन, सेंट्रल विस्ता, अटल पेंशन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना, मेक इन इंडिया जैसी कई परियोजनाओं की शुरुआत की गई।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular