रोहतक। PGI रोहतक की वाइस चांसलर (VC) अनीता सक्सेना के ड्राइवर ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते फंदा लगाकर जान दे दी। ड्राइवर दलबीर फौगाट ने सरकारी क्वार्टर में पंखे से फांसी लगा ली। सुबह करीब जब वह नहीं उठा तो दलबीर की बूढी माँ उसे उठाने के लिए कमरे में गई तो उसने अपने बेटे को फंदे पर लटका हुआ देखा। परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत PGI प्रशासन और पुलिस प्रशासन को दी।

सूचना मिलते ही मौके पर सरकारी कर्मचारी, अधिकारी पहुंचे। साथ ही मौके पर FSL टीम को भी बुलाया गया। पुलिस व FSL टीम ने मौके से सभी जरूरी साक्ष्यों को जुटाया। इसके बाद शव को वहां से PGI के शवगृह में भिजवाया। जहां उसका पंचनामा भरवाकर शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।

मृतक दलबीर रिठाल गांव का रहने वाला था। वह विवाहित था और उसके दो बेटे हैं। जिस समय उसने जान दी उस समय उसकी पत्नी बच्चों को लेकर अपने मायके गई हुई थी। दलबीर ने घरेलू कारणों के चलते PGI कैंपस में अपने क्वार्टर नंबर 70, 13 J में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। देखें वीडियो –