Saturday, April 20, 2024
Homeव्यापारडीजल पर भारत सरकार ने लिया बड़ा फैसला

डीजल पर भारत सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Petrol Diesel: देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) की कीमतों को देखते हुए भारत सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। केंद्र सरकार ने कच्चे तेल  (Crude Oil)  पर टैक्स को घटाकर शून्य कर दिया है। केंद्र सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर को घटाकर शून्य कर दिया है। इसके साथ ही डीजल और विमान ईंधन के निर्यात कर को शून्य कर दिया गया है।

कच्चे तेल पर उत्पाद शुल्क घटा (Petrol Diesel)

सरकार की ओर से जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) जैसी कंपनियों द्वारा उत्पादित कच्चे तेल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (SAED) को घटाकर 4,100 रुपये प्रति टन कर दिया है। तेल की नई दरें आज से लागू हो गई हैं।

अप्रत्याशित लाभ कर घटाकर शून्य 

ऐसा दूसरी बार हुआ है जब केंद्र सरकार की ओर से घरेलू रूप से उत्पादित तेल के लिए अप्रत्याशित लाभ कर (windfall gains tax) को घटाकर शून्य कर दिया गया है। इसी साल अप्रैल में अप्रत्याशित लाभ को घटाकर शून्य किया गया था। डीजल के निर्यात पर लेवी को चार अप्रैल को शून्य कर दिया गया था और यह उसी स्तर पर बनी हुई है। इसी तरह, विमान ईंधन (ATF) के निर्यात पर लेवी भी चार मार्च से शून्य बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- अब इस उम्र के लोग नहीं कर पायेंगे अमरनाथ यात्रा

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से क्रूड ऑयल पर व‍िंडफॉल टैक्स को 3,500 रुपये प्रति टन कम कर दिया गया है। देश में घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर व‍िंडफॉल टैक्स घटकर शून्‍य हो गया है। इससे पहले सरकार ने डीजल पर निर्यात शुल्क 0.50 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 1 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया था।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular