Friday, March 29, 2024
Homeहरियाणाअम्बालाहरियाणा में दर्दनाक मंजर, नहर में गिरी मारुति कार, एक ही परिवार...

हरियाणा में दर्दनाक मंजर, नहर में गिरी मारुति कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

अंबाला। हरियाणा में एक दिल दहला वाला दर्दनाक मंजर सामने आया जब अंबाला में कार समेत नरवाना ब्रांच नहर में डूबने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में अंबाला के नजदीक पंजाब के लालडू थाना के अंतर्गत आने वाले गांव टिवाना निवासी 40 वर्षीय कुलबीर, उसकी पत्नी कमलजीत कौर, 16 वर्षीय बेटी जश्नप्रीत कौर और 11 वर्षीय खुशदीप के शव बरामद हुए। पिछले तीस घंटे से पुलिस इन शवों को नहर में तलाश रही थी। देर शाम ही पुलिस ने नहर में डूबी कार को बाहर निकालकर शवों को बरामद किया। अब शवों को पोस्टमार्टम के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में भेजा गया है। आज डॉक्टरों का पैनल शवों का पोस्टमार्टम करेगा।

नहर में गिरी कार

दरअसल रविवार को एक मारुति कार यहां के इस्माइलपुर गांव से गुजर रही थी। अचानक कार नहर में जा गिरी। तब किसी को यह अहसास नहीं था कि नहर में डूबी कार में कितने लोग सवार थे। सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो नहर में डूबी कार को तलाशने का अभियान शुरू हुआ। सोमवार देर शाम को नहर से कार को बाहर निकाला गया। तब पुलिस को पता चला कि कार में एक ही परिवार के चार सदस्य सवार थे।

पता चला है कि कार पिता कुलबीर सिंह चला रहा था। जबकि पत्नी कमलजीत कौर व दोनों बच्चे भी कार में सवार थे। जांच के बाद पुलिस को पता चला कि हादसे में जान गंवाने वाले चारों सदस्य अंबाला शहर से सटे पंजाब के गांव टिवाणा के रहने वाले थे। पुलिस की ओर से परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है। अब मंगलवार को इनके शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी। नग्गल पुलिस मामले में जरूरी कार्रवाई कर रही है।

नरवाना ब्रांच से निकाली गई मारुति 800

वहीँ कई घंटे बीत जाने के बाद भी परिवार के 4 सदस्यों की मौत की गुत्थी अभी अनसुलझी है। यह हादसा है या खुदकुशी ? अभी संशय बना हुआ है। पुलिस प्राथमिक दृष्टि से इसे खुदकुशी मान रही है। क्योंकि प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया है कि रविवार को हादसे से पहले कुलबीर ने अपनी कार नहर के पास 15 मिनट रोकी थी। यहां कुलबीर की उसकी पत्नी के साथ बहस भी हुई थी। इसके बाद दोनों गुस्से में कार में बैठे और नहर में कूदा दिया।

पुलिस के मुताबिक, कुलबीर अपने परिवार के साथ पंजाब के शंभू के पास स्थित कबूलपुर ससुराल जा रहा था। इससे पहले वह गुरुद्वारा जंडमंगौली भी गए थे। यहां उनके रिश्तेदार रहते हैं। सोमवार को नन्यौला पुलिस चौकी पहुंचे गलौर गांव के युवक ने पुलिस को सूचना दी थी कि रविवार सुबह करीब 11 बजे एक मारुती गाड़ी नरवाना ब्रांच में गिरी है, जिसकी सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को नहर से निकाला।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular