Friday, March 29, 2024
Homeहरियाणाबहादुरगढ़तेज रफ्तार के कारण दर्दनाक हादसा, मेट्रो पिलर से टकराई कार, दो...

तेज रफ्तार के कारण दर्दनाक हादसा, मेट्रो पिलर से टकराई कार, दो युवकों की मौत, चार घायल, एक की हालत गंभीर

बहादुरगढ़। बीती रात दिल्ली रोहतक नेशनल हाइवे पर बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 मोड़ के पास बीत रात को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार मेट्रो पिलर से टकरा गई। हादसे में दो युवको की मौके पर मौत हो गई। जबकि चार युवक घायल हैं। उनकी हालत गंभीर है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए हैं। मामले में 174 के तहत कार्रवाई की गई है। मृतकों की पहचान करीब 25 वर्षीय दीपक, करीब 20 वर्षीय मोहित के रूप में हुई है। ये नजफगढ़ (दिल्ली) के तिलकपुर कोटला के रहने वाले थे। जबकि घायलों की पहचान आशीष, योगेश, मोहित और साहिल के रूप में हुई है। ये सभी एक ही जगह के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार, देर रात को ये दिल्ली से बहादुरगढ़ की तरफ चले थे। रात करीब डेढ़ बजे बहादुरगढ़ में सेक्टर-9 मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल के पास पहुंचे तो अचानक इनकी एसेंट कार अनियंत्रित हुई और मेट्रो पिलर से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मोहित और दीपक की सांस थम चुकी थी। राहगीरों ने इनको संभाला और निकट स्थित अस्पताल में भर्ती करया। यहां मोहित और दीपक को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अन्य चारों घायल आईसीयू में हैं। इनमें से मोहित की हालत नाजुक बताई जा रही है।

सूचना पाकर एमआईई चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। क्षतिग्रस्त कार सड़क से हटाकर यातायात सामान्य कराया। शवों को नागरिक अस्पताल में रखवाया गया। वीरवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करा दोनों शव परिजनों को सौंप दिए। बताते हैं कि गाड़ी की गति काफी ज्यादा थी। सामने पशु आ जाने के बाद गाड़ी अनियंत्रित होने के बाद हादसे की आशंका है। युवक बहादुरगढ़ में क्या करने आ रहे थे, ये अभी स्पष्ट नहीं है। परिजनों ने भी किसी तरह का जिक्र नहीं किया है। घायलों के बयान के बाद कुछ पता चल सकेगा। जांच अधिकारी रोहित कुमार ने कहा कि रात को एक्सीडेंट हुआ था। दो युवकों की मौत हुई और चार घायल हैं। शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है। मामले में 174 के तहत कार्रवाई की गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular