Sunday, November 24, 2024
HomeहरियाणारोहतकMDU में आउटसाइडर शराबी युवकों का उत्पात, परिसर में तेज गति दौड़ाई...

MDU में आउटसाइडर शराबी युवकों का उत्पात, परिसर में तेज गति दौड़ाई कार

नशेड़ियों ने गलत तरीके से कार को दौड़ा कर खतरे में डाली अपनी और दूसरों की जिंदगी, जान बचाने के लिए छात्रों और कर्मियों में मची अफरा तफरी, डिवाइडर पर चढ़ने से फटा कार का टायर, नहीं खुले कार के एयर बैग, चारों नशेड़ी युवकों को आई चोटें।

रोहतक। MDU में आये दिन बाहरी युवक आ कर मारपीट और हुड़दंड मचाते रहते हैं। सिक्योरिटी गार्ड और पुलिस का भी इन्हें कोई भय नहीं है। कल दोपहर को भी MDU परिसर में आउटसाइडर युवाओं ने जमकर उत्पात मचाया। कार में ही शराब का सेवन कर रहे युवाओं ने पहले तो काफी समय तक विवि परिसर में सफेद रंग की कार को आड़ा टेढ़ा गलत तरीके से घुमाया। जैसे ही सिक्योरिटी गार्ड ने कार को रुकवाना चाहा तो उन्होंने तेज गति से कार को दौड़ा दिया।

ऐसे में छात्रों और कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। नशे के चलते और कार की तेज स्पीड के चलते कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ गई। डिवाइडर से टकराते ही कार का टायर फट गया, लेकिन एयरबैग नहीं खुले। गनीमत यह रही कि कार में सवार चारों युवक बाल-बाल बच गए उन्हें थोड़ी थोड़ी चोटें लगी। इनकी पहचान महम निवासी के तौर पर हुई है। पूछताछ के बाद युवाओं को छोड़ दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार को नशे में धुत चार युवा एक कार में सवार होकर एमडीयू परिसर में घूमने के लिए पहुंचे। यहां पर वे कार में ही शराब का सेवन कर रहे थे। लाइब्रेरी के पास दोपहर करीब ढाई बजे युवाओं की कार को सिक्योरिटी गार्ड ने रोकने का इशारा किया। नशे की हालत में युवाओं ने सिक्योरिटी गार्ड को पुलिस की टीम समझ लिया और युवाओं ने गेट नंबर एक से भागने के लिए कार को तेजी से दौड़ा दिया।

सामने गेट नंबर एक बंद मिला तो युवाओं ने इसे परीक्षा सदन के रास्ते से मोड़ना चाहा तो कार पेड़ और डिवाइडर के बीच जा फंसी स्पीड में डिवाइडर पर चढ़ते ही कार का टायर फट गया। आसपास के लोगों को टायर फटने की आवाज गोली चलने की तरह लगी। इसे लेकर स्टूडेंट्स व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। चारों युवाओं को मामूली चोटें भी आई, जबकि कार के एयर बैग भी नहीं खुल पाए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular