Tuesday, April 23, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवरोहतक की कई कालोनियों में पानी के लिए हाहाकार, नहर बंदी में...

रोहतक की कई कालोनियों में पानी के लिए हाहाकार, नहर बंदी में बिजली कटौती बनी आफत, महिलाओं ने लगाया जाम

रोहतक। जेएलएन में 5 दिन की अतिरिक्त नहरबंदी कल से शुरू हो चुकी है। इसके चलते शहर में सर्दी में भी पेयजल संकट बेहिसाब बढ़ रहा है। पुराने शहर सहित आउटर कॉलोनियों में पीने के पानी को लेकर दिक्कत बनी हुई है। कई एरिया में सप्लाई के दौरान बिजली कट लगने से भी उपभोक्ताओं को पानी नहीं मिल पा रहा है।

पब्लिक हेल्थ अधिकारियों को पानी की समस्या की शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर नाराज महिलाओं ने माता दरवाजा चौक से गोहाना अड्डा जाने वाली सड़क पर डेयरी मोहल्ला के सामने जमा लगा दिया। वे मौके पर ही जिम्मेदार अधिकारियों को बुलाने की मांग करनी लगीं। इस दौरान यातायात बाधित रहा। डेयरी मोहल्ला की शगुन, रेखा रानी, सुमन, सृष्टि आदि महिलाओं ने बताया कि पास में पानी का बूस्टर होने के बावजूद घरों में पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उनके द्वारा फोन पर पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों को सूचित भी किया गया। लेकिन हालात जस के तस हैं।

दरअसल गत दो दिन से पानी की समस्या ज्यादा बढ़ गई है। उसके पहले 15 से 25 मिनट तक पानी की सप्लाई दिनरात में कम से कम एक बार हो जाती थी। फिलहाल पीने के पानी का इंतजाम चुनौती बनता जा रहा है। इससे नाराज होकर उनको शाम 3:50 बजे सड़क पर जाम लगाना पड़ा। हालांकि पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों द्वारा फोन पर ही पानी सप्लाई समय से दिए जाने के आश्वासन पर करीब 20 मिनट बाद जाम खुल गया। महिलाओं ने यह भी बताया कि डेयरी मोहल्ला में सीवर जाम पड़े हैं। इसके चलते सप्लाई के दौरान सीवर का गंदा पानी भी नलों से घरों में पहुंच रहा है।

बदबूदार पानी इस्तेमाल लायक नहीं है। नहरबंदी के दौर में बिजली कट लगते रहने से भी घरों तक पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ओल्ड हाउसिंग बोर्ड, एकता कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, कन्हेली रोड, चावला कॉलोनी, चिन्योट कॉलोनी में गुरुवार को पानी की दिक्कत के चलते उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ा।

पब्लिक हेल्थ एसडीई राजेश रोहिल्ला ने कहा कि नहरबंदी के बावजूद शहर में चारों जलघरों से एक टाइम पीने के पानी की आपूर्ति की जा रही है। यदि कहीं पानी की दिक्कत है तो उपभोक्ताओं की मांग पर पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं। 22 जनवरी तक नहरबंदी रहेगी। 23 जनवरी को जेएलएन नहर में पानी आएगा। इसके बाद सुबह-शाम पानी की आपूर्ति की उम्मीद की जा रही है। लेकिन, नहरी पानी जलघरों के टैंकों को मिलने के बाद उसे स्टोर व साफ करने में भी 24 घंटे का समय लगता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular