Friday, December 8, 2023
Homeदिल्लीगुरुग्राम से जयपुर के बीच ई-बस में फ्री सफर करने का मौका,...
- Advertisment -

गुरुग्राम से जयपुर के बीच ई-बस में फ्री सफर करने का मौका, यहां करें फटाफट रजिस्ट्रेशन

Delhi- Jaipur Electric Highway Trial: दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली और जयपुर के बीच बने देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक हाईवे पर ट्रायल शुरू कर दिए गए हैं। NHVE की ओर से इस ट्रायल के दौरान यात्रियों को दिल्ली से जयपुर और जयपुर से दिल्ली फ्री बस सेवा के आनंद उठाने का मौका मिल रहा है। बता दें कि जल्द ही देश में सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक हाईवे पूरी तरह बनकर तैयार होने जा रहा है।

नेशनल हाईवे ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल ने ई हाईवे पर ट्रायल शुरू कर दिए हैं। स्टाइल के दौरान NHVE यात्रियों को सप्ताह के 2 दिन गुरुग्राम और जयपुर के बीच यात्रा करने का मौका दे रहा है। अगर आप भी चाहते हैं कि आप देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक हाईवे में इलेक्ट्रिक बसों में बैठकर फ्री की यात्रा करें तो आप शुक्रवार के दिन गुरुग्राम से जयपुर की तरफ और शनिवार को जयपुर से गुरुग्राम की तरफ मुक्त सेवा का आनंद उठा सकते हैं। यह फ्री की सेवा 8 अक्टूबर तक ही लागू रहेगी।

अगर आप इलेक्ट्रिक हाईवे में फ्री बस सेवा का का आनंद उठाना चाहते हैं तो आपको NHVE.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। सीट बुक होने के बाद आप ई बस सेवा की फ्री सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। ध्यान रहे कि गुड़गांव के यात्री इफ्को चौक व राजीव चौक से बसों में सफर कर सकते हैं। वहीं एनएचईवी ने ट्रायल में शामिल टैक्सियों के लिए किराया भी तय कर दिया गया है। दिल्ली व गुड़गांव से किराया 3500 से 4500 रुपये रखा गया है। यह डीजल की इनोवा से 30 से 50 फीसदी तक सस्ता है। टैक्सी सरहौल बॉर्डर के पास एंबियंस मॉल, शंकर चौक, साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक समेत अपने घर और कंपनी के बाहर से भी बुक की जा सकती है। फिलहाल 25 बसें और 100 से ज्यादा कैब को ट्रायल के दौरान चलाया जा रहा है।

इलेक्ट्रिक हाईवे पर ट्रायल के शुरू होने पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रोजेक्ट डायरेक्टर अभिजीत सिन्हा ने बताया कि पहले दिन मैंने खुद बस में जयपुर तक सफर करके ग्राउंड जीरो टेस्ट किया है। पहले दिन के अच्छे रिजल्ट सामने आएं हैं। ब्रेक डाउन पर 30 मिनट का अधिकतम समय रखा गया था, लेकिन 21 से 22 मिनट के अंदर हेल्प टीम पहुंच गई थी। आम पब्लिक के लिए शुक्रवार को फ्री राइडिंग रहेंगी। इसके लिए पहले बुकिंग करानी पड़ेगी।

RELATED NEWS

Most Popular