Friday, March 29, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवअब घर से दूर रहकर भी कर सकेंगे मतदान, चुनाव आयोग ने...

अब घर से दूर रहकर भी कर सकेंगे मतदान, चुनाव आयोग ने बनाई रिमोट ईवीएम

प्रवासी वोटर्स के लिए चुनाव आयोग देने वाला है खास सुविधा

 

रोहतक रोजी-रोटी की तलाश में दूसरे प्रदेशों व जिलों में काम करने वाले घरेलू प्रवासियों को अब वोट डालने के लिए अपने घरों की ओर भागने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग प्रवासियों को वोट डालने के लिए अब रिमोट ईवीएम उपलब्ध करवाने जा रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो अगले मतदाताओं को यह सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी।

निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने घरेलू प्रवासी मतदाताओं के लिए ‘रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ का एक शुरुआती मॉडल तैयार किया है। फिलहाल इसे दिखाने के लिए राजनीतिक दलों को 16 जनवरी को बुलाया गया है।

एक बयान के अनुसार, आयोग ने ‘रिमोट वोटिंग’ पर एक अवधारणा पत्र जारी किया है और इसे लागू करने में पेश होने वाली कानूनी, प्रशासनिक प्रक्रियात्मक, तकनीकी तथा प्रौद्योगिकी संबंधी चुनौतियों पर राजनीतिक दलों के विचार मांगे हैं।

बयान के अनुसार, इसके जरिए एक ‘रिमोट’ मतदान केंद्र से 72 निर्वाचन क्षेत्रों में ‘रिमोट वोटिंग’ की सुविधा दी जा सकेगी। इससे प्रवासी मतदाताओं को मतदान के लिए अपने गृह राज्य/नगर जाने की जरूरत नहीं होगी और वे जहां हैं, वहीं से मतदान कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘‘रिमोट वोटिंग एक परिवर्तनकारी पहल साबित होगी।”

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular