Thursday, April 18, 2024
Homeटेक्नोलॉजीअब WhatsApp पर एडिट कर सकेंगे भेजे गए मैसेज

अब WhatsApp पर एडिट कर सकेंगे भेजे गए मैसेज

WhatsApp: आज के दौर में  वॉट्सऐप  (WhatsApp) ने लाइफ को बहुत आसान कर दिया है। इस ऐप के जरिए हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, कलिग से चैट कर सकते हैं। फोटोज, वीडियोज, ऑडियो भेज सकते हैं। वीडियो कॉल कर सकते हैं और अब तो मनी ट्रांसफर भी कर सकते हैं। आए दिन वॉट्सऐप यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए तरीक अपना रहा है। अब खबर है वॉट्सऐप भेजे गए मैसेज को एडिट करने की क्षमता पर काम कर रहा है।

WhatsApp पर एडिट कर पायेंगे मैसेज

वॉट्सऐप के सभी अपडेट को ट्रैक करने वाली साइट Wabetainfo से सामने आया है कि डेवलपर्स एक नई सुविधा पर काम कर रहे हैं, जो यूजर्स को मैसेज को एडिट करने देगा। इससे यूजर्स अपने भेजे गए मैसेज को एडिट कर पायेंगे।

अडानी ग्रुप में निवेश करने से LIC को बड़ा झटका, 50 दिनों में 50 हजार करोड़ रुपए का नुकसान

https://garimatimes.in/lic-investment-in-adani-big-blow-to-lic-by-investing-in-adani-group/

एक समय सीमा के अंदर एडिट करना होगा मैसेज

नया एडिट मैसेज फीचर यूजर्स को किसी भी भेजे गए मैसेज को समय सीमा के  15 मिनट के अंदर एडिट करने देगा। इससे यूजर्स मैसेज में किसी भी गलती को एडिट कर सकेंगे या ओरिजिनल मैसेज में और जानकारी शामिल कर सकेंगे। जबकि वॉट्सऐप पहले से ही यूजर्स को किसी भी भेजे गए मैसेज को सभी के लिए हटाने की अनुमति देता है। ऐसे में नई सुविधा तब काम आएगी जब कोई पूरे मैसेज को को हटाना नहीं चाहता है, इसके बजाय केवल कुछ शब्दों को एडिट करना चाहता है।

जल्द बन रहा है गजलक्ष्मी राजयोग, इन राशियों को मिलेगा आर्थिक लाभ

https://garimatimes.in/gajlaxmi-rajyog-2023-these-zodiac-signs-will-get-financial-benefits/

ये फीचर केवल नवीनतम वॉट्सऐप वर्जन को सपोर्ट करेगा और केवल मैसेज को एडिट करने देगा। आप इससे मीडिया कैप्शन को एडिट नहीं कर सकेंगे। यह  नयी सुविधा iOS यूजर्स के लिए विकास के अधीन है, लेकिन जल्द ही बीटा टेस्टिंग के लिए जारी होने की उम्मीद है। ऐसे में यूजर्स को भविष्य में वॉट्सऐप ऐप अपडेट में नई सुविधा मिल सकती है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular