Thursday, April 25, 2024
HomeदेशNoida Pod Taxi: बिना ड्राइवर के बहुत जल्द यहां दौड़ेगी पॉड...

Noida Pod Taxi: बिना ड्राइवर के बहुत जल्द यहां दौड़ेगी पॉड टैक्सी 

Noida Pod Taxi: अब नोएडा में बिना ड्राइवर के सड़कों पर पॉड टैक्सी (Noida Pod Taxi) दौड़ेगी। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development authority) अपने अधिकार क्षेत्र में विकसित हो रहे आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों में हर तरह की यातायात सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है और इसी के तहत मेट्रो के साथ-साथ जल्द पॉड टैक्सी, ट्राम और सिटी बस का संचालन किया जाएगा। प्राधिकरण के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ‘पॉड टैक्सी’ कार के आकार की होती है जो स्टील ट्रैक पर चलती है। इस टैक्सी को चलाने के लिए ड्राइवर की जरूरत नहीं पड़ती है।

नोएडा में चलेगी

देश की पहली पॉड टैक्सी

(Noida Pod Taxi)

नोएडा में देश की पहली पॉड टैक्सी चलेगी। इसे नोएडा एयरपोर्ट से नोएडा फिल्म सिटी के बीच चलाए जाने की योजना बनाई जा रही है। अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों में पॉड टैक्सी, मेट्रो के साथ-साथ ट्राम और सिटी बस का संचालन किया जाएगा। ट्राम और सिटी बस सेवा शुरू करने के लिए अधिकारियों ने कई शहरों का अध्ययन करना शुरू कर दिया है। इससे सेक्टर के हर ब्लॉक से लोग कम खर्च पर बिना किसी परेशानी के गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

 

हर सेक्टर के ब्लॉक तक चलाए जाने की योजना 

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह ने जानकारी दी कि मेट्रो, सिटी बस सेवा और पॉड टैक्सी की योजना पर पहले से ही काम जारी है। नोएडा के हर 30 मीटर चौड़ी सड़क पर ट्राम चलाने की योजना है। इसे प्रत्येक सेक्टर के ब्लॉक तक चलाने की योजना है। उन्होंने बताया कि कुछ राज्यों और देशों का अध्ययन किया गया है, जबकि कुछ जगह पर और सर्वेक्षण करवाया जा रहा है।

यीडा क्षेत्र में कंपनियों के शुरू होने पर करीब ढाई से तीन लाख लोगों को अलग-अलग कंपनियों में रोजगार मिलेगा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की लचर परिवहन व्यवस्था को देखते हुए यमुना प्राधिकरण ने अभी से बेहतरीन कनेक्टिविटी देने के लिए प्राधिकरण ने योजना बनानी शुरू कर दी है।

Baba Bhageshwar Dham: बाबा रामदेव ने किया बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन

https://garimatimes.in/baba-bhageshwar-dhambaba-ramdev-supported-dhirendra-shastri-of-bageshwar-dham/

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular