Friday, April 19, 2024
Homeहरियाणासोनीपतहरियाणा के तीन जिलों में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, गैंगस्टरों की सम्पतियाँ...

हरियाणा के तीन जिलों में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, गैंगस्टरों की सम्पतियाँ सील

एनआईए के निशाने पर सिद्धू मूसेवाला मर्डर के प्रमुख आरोपी और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे हैं। तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस के इशारे पर हरियाणा, राजस्थान और पंजाब समेत कई राज्यों में अपराध और गैंगवार चल रहे हैं। इससे पहले भी एनआईए हरियाणा के कई बदमाशों के घरों पर छापे मार चुकी है।

सोनीपत। हरियाणा में आज पूरे दिन हड़कंप की स्थिति रही। प्रदेश के क्रिमिनल्स पर शिकंजा कसते हुए NIA ने 3 जिलों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। शुरुआत सोनीपत से हुई, इसके बाद यमुनानगर और फिर सिरसा में छापे मारे गए। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अपराधियों पर शुरू हुई एनआईए की कार्रवाई अभी भी जारी है। एनआईए के निशाने पर सिद्धू मूसेवाला मर्डर के प्रमुख आरोपी और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे हैं। तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस के इशारे पर हरियाणा, राजस्थान और पंजाब समेत कई राज्यों में अपराध और गैंगवार चल रहे हैं। इससे पहले भी एनआईए हरियाणा के कई बदमाशों के घरों पर छापे मार चुकी है।

अब हरियाणा में लॉरेंस गैंग के कई कुख्यात शूटर हैं जो उसके लिए काम करते हैं। इसके अलावा कई व्यापारी हैं जो कथित तौर पर उसे फंडिंग करते हैं। 18 अक्टूबर 2022 को भी एनआईए ने हरियाणा के करीब 10 जिलों में छापेमारी की थी। इस कार्रवाई के दौरान लॉरेंस के शूटर प्रमुख तौर पर निशाने पर थे। एनआईए ने उस समय भी लॉरेंस के खास गुर्गे राजू बसोदी और अक्षय पलड़ा के ठिकानों पर छापेमारी करके उनके घरों को खंगाला था। राजू बसोदी और राजेश उर्फ मोटा दोनो एक ही गांव के हैं। दोनो कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करते हैं। एनआईए ने इसी सिलसिले में ये कार्रवाई की है।

मंगलवार को एनआईए की टीम ने प्रदेश के तीन जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। सबसे पहले आज सोनीपत के बसोदी गांव पहुंची NIA के निशाने पर लॉरेंस बिश्नोई का फाइनेंसर था। NIA ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को शराब के माध्यम से कथित तौर पर टेरर फंडिंग करने वाले शराब व्यापारी राजेश उर्फ मोटा के घर पर रेड मारी। एनआईए और हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीम ने रेड के दौरान राजेश उर्फ मोटा की संपत्ति को सील कर दिया है। राजेश उर्फ मोटा को एनआईए पहले ही कर गिरफ्तार कर चुकी है। एनआईए के केस नंबर आरसी 39/2022 /nia/dli के तहत ये कार्रवाई की गई है। सोनीपत सीआईए 2 और एनआईए ने राजेश उर्फ मोटा के घर के बाहर नोटिस लगा दिया है।

गैंगस्टर्स की सम्पतियां सील कर बोर्ड चस्पा किये

NIA के निशाने पर दूसरे नंबर पर यमुनानगर रहा, यहां टीम ने गैंगस्टर काला राणा के घर पर रेड की। छापेमारी के दौरान घर के बाहर एक बोर्ड लगाया गया जिस पर लिखा गया है कि ना तो इस प्रॉपर्टी को बेचा जा सकता है और ना ही कोई इसे खरीद सकता है। इस दौरान टीम के साथ लोकल पुलिस और सीआईए की टीम भी मौजूद रही। छापेमारी के समय एनआईए की टीम के साथ सीआईए और गांधीनगर थाने की पुलिस भी मौजूद थी।

गांधीनगर थाना के एसएचओ सुभाष कुमार ने बताया कि जिस वक्त एनआईए की टीम ने काला राणा के घर पर दस्तक दी, उस वक्त उनकी मां उनकी और बहन घर पर मौजूद थी। NIA की ये कार्रवाई करीब एक घंटा तक चली। गौरतलब है कि 12 सितंबर 2022 को एनआईए की टीम ने काला राणा के घर पर रेड की थी। इस लंबी चली कार्रवाई में काला राणा तो घर पर नहीं मिला था लेकिन कुछ जरूरी दस्तावेज एनआईए की टीम को मिले थे जिसे वह साथ लेकर गई थी। उसी दिन एनआईए की टीम ने काला राणा के पिता जोगिंदर राणा को भी गिरफ्तार किया था जो फिलहाल जेल में हैं।

गैंगस्टर्स की सम्पतियां सील कर बोर्ड चस्पा किये

इसके बाद NIA ने तीसरी छापेमारी के लिए सिरसा दबिश दी है। मंगलवार को NIA की टीम ने दो जगहों पर छापेमारी की। गांव तख्तमल और गांव चौटाला के दो लोगों के घरों में जाकर जांच की। दोनों ही जगहों पर उनके घर के बाहर नोटिस भी चस्पा किया गया है। दोनों ही लोगों के गैंगस्टर के साथ ताल्लुकात होने की आशंका है। बता दें कि गांव तख्तमल के पूर्व सरपंच जग्गा सिंह और गांव चौटाला के छोटू भाट के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया गया है। दोनों ही लोगों की अवैध प्रॉपर्टी को अटैच करने की कार्रवाई भी की गई है।

फिलहाल जग्गा सिंह पर कई महीनें पहले कालांवाली में डबल मर्डर केस का आरोप भी है।जग्गा सिंह फिलहाल सिरसा की जिला जेल में बंद है और छोटू भाट पर भी कई संगीन आरोप है। काफी समय तक छोटू भाट भी सिरसा की जिला जेल में बंद था और इस समय जमानत पर बाहर आया हुआ है। इससे पहले भी 21 फरवरी को दोनों ही लोगों के घरों में NIA ने दबिश दी थी। जिसमें NIA को काफी मात्रा में अवैध हथियार और कुछ अन्य सामान बरामद हुआ था।

इस सबंध में एनआईए टीम ने जग्गा तख्तमल के घर के बाहर नोटिस चस्पा करके उसकी सम्पत्ति अटैच कर दी है। छोटू भाट की सम्पत्ति को भी अटैच कर दिया है। जब तक ये केस चलता रहेगा तब तक न इस सम्पत्ति को बेच सकते हैं न किसी को लीज पर दे सकते हैं। एनआईए टीम आज इन्हीं दोनों कार्रवाई के लिए सिरसा में आयी थी। अब देखना होगा कि एनआईए की बड़ी कार्रवाई से बाकी गैंगस्टर पर कितना असर पड़ता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular