Saturday, April 20, 2024
HomeपंजाबNEET PG Exam, पटियाला में परीक्षा केंद्र का स्वास्थ मंत्री ने किया...

NEET PG Exam, पटियाला में परीक्षा केंद्र का स्वास्थ मंत्री ने किया निरीक्षण

NEET-PG Exam, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने पटियाला में नीट-पीजी परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

मांडविया ने एक ट्वीट में कहा, पटियाला, पंजाब में नीट-पीजी परीक्षा केंद्र का दौरा किया और व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान छात्रों के परिजनों से भी मुलाक़ात की। परीक्षा केंद्र पर की गई व्यवस्था से वे संतुष्ट व प्रसन्न नजर आए। छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना भी दी।

उन्होंने इस दौरान अभ्यर्थियों के अभिभावकों से बातचीत की। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एक परीक्षा के दौरान राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) परीक्षा केंद्र का दौरा किया।

हरियाणा का गैंगस्टर नीरज दिल्ली पुलिस से मुठभेड़ में गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई के लिए करता था काम

मांडविया ने पटियाला में श्री काली देवी मंदिर मे पूजा-अर्चना की और गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब के दर्शन भी किए।

एनबीईएमएस ने 277 शहरों में 902 परीक्षा केंद्रों पर 2,08,898 अभ्यर्थियों के लिए कंप्यूटर आधारित नीट-पीजी (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर), 2023 का आयोजन किया था।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular