Thursday, January 16, 2025
Homeपंजाबनील गर्ग ने पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी पर साधा निशाना, कहा-...

नील गर्ग ने पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी पर साधा निशाना, कहा- 1 जून के बाद…

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार एक-दूसरे पर व्यंग्य करने में लगे हुए हैं। वहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी लगातार पवन कुमार टीनू और सुशील रिंकू पर तंज कसते नजर आ रहे हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद चरणजीत सिंह चन्नी की गिरफ्तारी जरूर होगी।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी लगातार बयानबाजी कर पंजाब की जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि 1 जून के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार गिर जाएगी, लेकिन आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के कार्यकर्ता सिपाही हैं और हर अच्छी-बुरी स्थिति में केजरीवाल की सोच पर पहरा दे रहे हैं।

गर्मियों में पीते हैं ज्यादा पानी तो हो जायें सावधान, सेहत के लिए है नुकसानदेह

लोटस ऑपरेशन के तहत बीजेपी न कुछ कर पाई है और न करेगी। उन्होंने कहा कि आगे कोई कुछ नहीं कर पाएगा। ये सरकार चलती रही है और ऐसे ही चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी के अपराधों का घड़ा भर चुका है, जिस तरह से चन्नी ने अपनी सरकार के कार्यकाल में घोटाले किए हैं और उनके भतीजे के पास से करोड़ों रुपये की नकदी बरामद हुई है, उससे यह तय है कि चन्नी की गिरफ्तारी अवश्य होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह साफ है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी रहेगी लेकिन 1 जून के बाद चन्नी की गिरफ्तारी जरूर होगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular