गुरदासपुर के उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि ब्यास नदी पर बना पोंग बांध अपने जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद उफान पर है। मंगलवार को पोंग बांध से पानी छोड़े जाने के बाद ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया।
उन्होंने बताया कि ब्यास नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण चेचिया चोरियां, पखोवाल, खेरा, दलेलपुर, पडाना, छीना बेट, नादाला, जगतपुर कलां, कोहलियान और खारियान समेत कई गांवों में बाढ़ आ गयी है।
रोहतक में दो सगे भाई गिरफ्तार, नशे के आदि दोनों भाई हैं बाइक चोर
जिला प्रशासन ने निचले इलाकों और ब्यास नदी के तट के समीप रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है। बाढ़ग्रस्त इलाकों में कई ग्रामीणों को अपने कंधे पर आवश्यक सामान उठाते हुए सुरक्षित स्थानों की ओर जाते हुए देखा गया।
कुछ ग्रामीण अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली के जरिए जलमग्न इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाते दिखे। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन के कई दल बचाव एवं राहत अभियान में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को पहुंचे एनडीआरएफ दलों ने बुधवार सुबह बचाव अभियान शुरू किया।
NDRF के कई दलों ने पोंग बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद यहां जलमग्न कई इलाकों से लोगों को निकालने के लिए बुधवार को बचाव अभियान चलाया।