Sidhu, भारतीय पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर WFI के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. इस प्रदर्शन में बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट जैसे बड़े पहलवान शामिल हैं. पहलवानों ने भाजपा सांसद बृजभूषण के खिलाफ महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
आपको बता दें कि इस धरने में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बाद आज पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू भी पहुंचे है. साथ ही जंतर-मंतर पर पहुंचते ही सबसे पहले वह पहलवानों के बीच बैठे और उनसे बातचीत की.
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर पहले ही यह जानकारी साझा की थी की वह सोमवार को पहलवानों का समर्थन करने जंतर-मंतर जाएगें इस दौरान सिद्धू ने कहा- यह जानना कि क्या सही है और क्या नहीं करना सबसे बड़ी कायरता है.
एफआईआर में देरी क्यों हुई? प्राथमिकी को सार्वजनिक न करना यह दर्शाता है कि FIR हल्की है और शिकायतकर्ता की शिकायत की पुष्टि नहीं करती है. मंशा संदिग्ध है और मकसद अभियुक्तों की रक्षा करना है. उन्होंने कहा कि पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज केस गैर जमानती है। अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं?
इस से पहले कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी जंतर-मंतर पर पहलवानों से मिल समर्थन दे चुकी हैं. उन्होंने कहा कि जो एफआईआर दर्ज कराई गई है, उसमें क्या है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. वे इसे क्यों नहीं दिखा रहे हैं? जब ये पहलवान मेडल जीतते हैं तो हम सभी ट्वीट करते हैं और गर्व महसूस करते हैं, लेकिन आज ये सड़क पर बैठे हैं और इन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. ये सभी महिला पहलवान इस मुकाम तक आने के लिए काफी संघर्ष करती हैं, और मैं यह नहीं समझ पा रही हूं कि सरकार उन्हें (भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ) क्यों बचा रही है.