National Space Day: पीएम नरेंद्र मोदी अपनी चार दिवसीय विदेश यात्रा से वापस लौट आए हैं। नई दिल्ली उतरने के बजाय पीएम मोदी ने विमान से बेंगलुरु में उतरने का फैसला लिया। यहां पहुंचकर पीएम मोदी ने बेंगलुरु स्थित इसरो (ISRO) के कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में प्रवेश किया। पीएम ने चंद्रयान-3 मिशन में शामिल इसरो प्रमुख एस सोमनाथ और टीम के अन्य वैज्ञानिकों से मुलाकात की।
इस दौरान पीएम मोदी ने घोषणा कि अब से 23 अगस्त का दिन हर साल नेशनल स्पेड डे (National Space Day) के रुप में मनाया जायेगा।
23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे (National Space Day)
इस दौरान पीएम ने कहा कि मेरी आंखों के सामने 23 अगस्त का वह दिन, वह एक-एक सेकंड बार-बार घूम रहा है। जैसे ही टच डाउन कंफर्म हुआ तो जिस तरह यहां इसरो सेंटर में, पूरे देश में लोग उछल पड़े, वह दृश्य कौन भूल सकता है। कुछ स्मृतियां अमर हो जाती हैं। वह पल हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो गया।
ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर 30 या 31 अगस्त किस दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां करें कन्फ्यूजन दूर
पीएम बोले कि 23 अगस्त को जब भारत ने चंद्रमा पर तिरंगा फहराया, उस दिन को अब ‘नेशनल स्पेस डे’ के रूप में मनाया जाएगा। मैं दक्षिण अफ्रीका में था लेकिन मेरा मन पूरी तरह से आपके साथ ही लगा हुआ था। मैं जल्द से जल्द आपके दर्शन करना चाहता था और आपको सलाम करना चाहता था।
चंद्रमा की उस सतह का नाम ‘शिव-शक्ति पॉइंट’ रखा जाएगा
इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक नई घोषणा कर डाली। पीएम ने कहा कि चंद्रयान-3 लैंडर चंद्रमा की सतह पर जिस स्थान पर उतरा है, उसका नाम ‘शिव-शक्ति पॉइंट’ रखा जाएगा। इस मिशन में महिला वैज्ञानिकों ने अहम भूमिका निभाई है। यह ‘शिवशक्ति’ प्वाइंट आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा कि हमें विज्ञान का उपयोग मानवता के कल्याण के लिए ही करना है। मानवता का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्रतिबद्धता है।